देहरादून: उत्तराखंड कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मियांवाला चौक पर सर्ग विकास समिति से संचालित 'ठौर द दून हाट' का रिबन काटकर शुभारंभ किया है. इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने अन्य स्टॉलों का उद्घाटन भी किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि इस हाट से प्रदेश के कई किसान और हित शिल्पकार उपभोक्ता लाभान्वित होगें. साथ ही शहर के उपभोक्ता और पर्यटकों को भी अच्छा लाभ प्राप्त होगा.
बड़े स्तर पर चल रहे जैविक खेती कार्यक्रम : कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में जैविक कृषि और उद्यान आदि में बड़े स्तर पर जैविक खेती के कार्यक्रम चल रहें हैं और यह हाट बाजार जैविक क्षेत्र के लिए अति हितकारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग एक लाख से अधिक क्षेत्र में कृषक जैविक खेती कर रहे हैं और कई उत्पाद हमारे एक्सपोर्ट में भी जा रहे हैं. अग्रणी समूह जैसे बीज बनाओ आंदोलन, बालाजी स्वंय सहायता समूह HOI (होई) बांस व रेशा परिषद, हिमोत्थान, गैराय 3k जैविक Outlet, हिमाद्री सबीना स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है.
स्थानीय उत्पादों को दिया जा रहा जीआई टैग: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को जीआई टैग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मिलेट्स अन्न को बढ़ावा देने और उसके विपणन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-