ETV Bharat / state

देहरादून में सिल्क मार्क एक्सपो 2024 का शुभारंभ, कई राज्यों के बुनकरों ने लगाए स्टॉल - Silk Mark Expo 2024 in Dehradun

Silk Mark Expo 2024 in Dehradun देहरादून में सिल्क मार्क एक्सपो 2024 का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शुभारंभ किया. राजपुर रोड पर स्थित मधुबन होटल में आयोजित सिल्क मार्क एक्सपो 15 सितंबर तक चलेगा.

Silk Mark Expo 2024 in Dehradun
देहरादून में सिल्क मार्क एक्सपो 2024 का शुभारंभ (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 5:42 PM IST

देहरादूनः भारत सरकार रेशम कपड़ों के उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही रेशम का उत्पादन कर रहे काश्तकारों की आय को बढ़ाने पर जोर दे रही है. रेशम उत्पादकों की ओर से तैयार किए गए कपड़ों को बेहतर बाजार मिल सके, इसको लेकर केंद्रीय रेशम बोर्ड देश भर में सिल्क मार्क एक्सपो का आयोजन कर रहा है. इसी क्रम में राजधानी देहरादून में 10 सितंबर से 15 सितंबर तक केंद्रीय रेशम बोर्ड की ओर से सिल्क मार्क एक्सपो- 2024 का आयोजन किया गया है. जिसका मंगलवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शुभारंभ किया.

देहरादून में सिल्क मार्क एक्सपो 2024 का शुभारंभ (VIDEO- ETV Bharat)

इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि, केंद्रीय रेशम बोर्ड और उत्तराखंड रेशम बोर्ड की ओर से 6 दिवसीय सिल्क मार्क एक्सपो का आयोजन किया गया. इस एक्सपो में 9 राज्यों के बुनकरों ने अपने स्टाल लगाए हैं. इन एक्सपो के माध्यम से तमाम किसान जोड़ रहे हैं, साथ ही रेशम का उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ा रहे हैं. इस एक्सपो में 4 हजार से 50 हजार रुपए तक की साड़ियां उपलब्ध है. साथ ही कहा कि सिल्क से बने कपड़ों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.

मंत्री जोशी ने कहा कि, रेशम का उत्पादन करने वाले किसानों की आय को बढ़ाए जाने पर जोर दे रहे हैं. ताकि अधिक से अधिक किसानों को रेशम के उत्पादन से जोड़ा जा सके. साथ ही उनको एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध हो. बता दें कि बाजारों में रेशम जैसे दिखने वाले तमाम अन्य नकली फाइबर के कपड़े बचे जा रहे हैं. जिसके चलते रेशम व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यही वजह है कि भारत सरकार सिल्क मार्ट एक्सपो के जरिए रेशम कारोबारी को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों को शुद्ध रेशम के कपड़े मिले, इस पर जोर दे रही है.

ये भी पढ़ेंः रेशम की राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई, उत्तराखंड रेशम विभाग ने बाजार में उतारी राखी

ये भी पढ़ेंः रेशम उत्पादन से किसान कर रहे छप्पर फाड़ कमाई, कुमाऊं में 90 हजार किलोग्राम हुआ रेशम उत्पादन

देहरादूनः भारत सरकार रेशम कपड़ों के उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही रेशम का उत्पादन कर रहे काश्तकारों की आय को बढ़ाने पर जोर दे रही है. रेशम उत्पादकों की ओर से तैयार किए गए कपड़ों को बेहतर बाजार मिल सके, इसको लेकर केंद्रीय रेशम बोर्ड देश भर में सिल्क मार्क एक्सपो का आयोजन कर रहा है. इसी क्रम में राजधानी देहरादून में 10 सितंबर से 15 सितंबर तक केंद्रीय रेशम बोर्ड की ओर से सिल्क मार्क एक्सपो- 2024 का आयोजन किया गया है. जिसका मंगलवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शुभारंभ किया.

देहरादून में सिल्क मार्क एक्सपो 2024 का शुभारंभ (VIDEO- ETV Bharat)

इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि, केंद्रीय रेशम बोर्ड और उत्तराखंड रेशम बोर्ड की ओर से 6 दिवसीय सिल्क मार्क एक्सपो का आयोजन किया गया. इस एक्सपो में 9 राज्यों के बुनकरों ने अपने स्टाल लगाए हैं. इन एक्सपो के माध्यम से तमाम किसान जोड़ रहे हैं, साथ ही रेशम का उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ा रहे हैं. इस एक्सपो में 4 हजार से 50 हजार रुपए तक की साड़ियां उपलब्ध है. साथ ही कहा कि सिल्क से बने कपड़ों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.

मंत्री जोशी ने कहा कि, रेशम का उत्पादन करने वाले किसानों की आय को बढ़ाए जाने पर जोर दे रहे हैं. ताकि अधिक से अधिक किसानों को रेशम के उत्पादन से जोड़ा जा सके. साथ ही उनको एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध हो. बता दें कि बाजारों में रेशम जैसे दिखने वाले तमाम अन्य नकली फाइबर के कपड़े बचे जा रहे हैं. जिसके चलते रेशम व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यही वजह है कि भारत सरकार सिल्क मार्ट एक्सपो के जरिए रेशम कारोबारी को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों को शुद्ध रेशम के कपड़े मिले, इस पर जोर दे रही है.

ये भी पढ़ेंः रेशम की राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई, उत्तराखंड रेशम विभाग ने बाजार में उतारी राखी

ये भी पढ़ेंः रेशम उत्पादन से किसान कर रहे छप्पर फाड़ कमाई, कुमाऊं में 90 हजार किलोग्राम हुआ रेशम उत्पादन

Last Updated : Sep 10, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.