देवघर: मंत्री बनने के बाद दीपिका पांडे सिंह पहली बार देवघर के बाबा धाम मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा कर राज्य के किसानों के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि राज्य के कृषि मंत्री होने के नाते आज किसानों के खुशहाली की कामना की है. किसानों के घरों में भर-भरकर अनाज हो यही बाबा नगरी पहुंचकर भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करती हैं.
कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा किसानों को दो लाख रुपये तक के कर्ज माफी की घोषणा की गई थी. उसे कैसे जल्द से जल्द पूरी तरह से लागू किया जाए इस पर सरकार काम कर रही है. राज्य के पशुपालकों को दूध में होने वाले फायदे के लिए इंसेंटिव के तौर पर तीन रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये करने को लेकर सरकार विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय एक ऐसा विभाग है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकती है. इसको लेकर सरकार जोर-शोर से काम में जुट गई है.
मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने कहा कि निश्चित रूप से राज्य सरकार के पास कम समय है. इसीलिए जल्द से जल्द कुछ मामलों पर किसानों और पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. इसके साथ ही जो योजना लंबे समय के लिए है, उस पर भी पॉलिसी बनाई जाएगी. मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने विपक्षी दल भाजपा पर जमकर प्रहार किया. मंत्री ने कहा कि राज्य में बहुमत की सरकार रहने के बावजूद भी जिस प्रकार से बार-बार फ्लोर टेस्ट करवाया गया इससे साफ पता चलता है कि विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती है कि वर्तमान सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करे. इसीलिए विपक्ष को सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है.
ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) July 15, 2024
मंत्री पदभार ग्रहण के उपरांत आज बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में महाकाल की पूजा अर्चना कर देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का संचार करे। भोलेनाथ से जगत के मंगल व कल्याण की कामना की।
हर-हर महादेव!… pic.twitter.com/UMqzHvGGy1
मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार झारखंड में भी रही है. अगर विकास की तुलना करें तो इंडी गठबंधन ने पिछले साढ़े चार साल में की है उतना विकास भारतीय जनता पार्टी ने अब तक नहीं किया है. देवघर पहुंचने के बाद मंत्री दीपिका सिंह पांडे का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और देवघर की समस्याओं से अवगत कराया.