दौसा. शुक्रवार को प्रदेश में जबरदस्त अंधड़ और तूफान सहित आकाशीय बिजली गिरने की घटना को लेकर कृषि एवं आपदा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में मीडिया से बात कर किसानों को और आपदा पीड़ितों को सहायता दिलाने की बात कही. उन्होंने जानकारी दी कि उनका भाई दौसा लोकसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा रखता है.
उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में कई जगह आकाशीय बिजली गिरने से 5-6 मौत हुई है. ऐसे में शासन सचिवालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी. प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से कई मौत हुई हैं, भेड़ भी मरी हैं. कई जगह किसानों की फसल भी खराब हुई है. आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने के मामले में मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं फसल खराबे में गिरदावर द्वारा रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी और किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं उन्होंने लोकसभा टिकट वितरण के सवाल पर कहा कि मैं इसमें अधिकृत व्यक्ति नहीं हूं.
पढ़ें: प्रदेश भर में बिजली गिरने से 7 की मौत, सीएम ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के निर्देश दिए
मेरा भाई चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहा है: उन्होंने दौसा लोकसभा सीट को लेकर कहा कि मेरा छोटा भाई नौकरी छोड़कर पिछले 20 सालों से पार्टी की सेवा कर रहा है. आपातकाल में भी भूमिगत होकर पार्टी के लिए काम किया था. संघ की सभी गतिविधियों में सहयोग करता रहा था. मैंने मना भी किया, लेकिन उनका चुनाव लड़ने का मन कर रहा है. मेरा भाई दौसा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहा है. टिकट मांगने का अधिकार सभी को है, लेकिन ये पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा कि टिकट किसे मिले.
पढ़ें: बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं के साथ बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से जानवरों की हुई मौत
कांग्रेस सफेद झूठ बोलती है: उन्होंने ईआरसीपी को लेकर कहा कि ईआरसीपी में बेवकूफ बनाने वाली बात नहीं है. कांग्रेस सफेद झूठ बोल रही है. सभी को पता है एमओयू हो गया है. साथ ही दौसा जिले के जिन बांधों को डीपीआर में जोड़ने की मैं मांग कर रहा था. उनको भी डीपीआर में शामिल कर लिया गया है. पहले ये योजना 13 जिलों में थी, अब 21 जिलों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत का मैजिक नहीं चला. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक देश और दुनिया में सिर चढ़कर बोल रहा है. कई देशों के राष्ट्र अध्यक्ष नरेंद्र मोदी के पैर तक छूते हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब टाइट हो जाओ, जनता उनको टाइट करके इलाज कर देगी. बता दें कि, पिछले दिनों दौसा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा था कि अगर मैं सख्ती बरतता, तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती.