आगरा: ताजनगरी आगरा के कस्बा फतेहपुरसीकरी में महिला और युवती की अजब-गजब लव स्टोरी सामने आई है. महिला रात में अपने घर से उठकर पड़ोसी युवती के पास पहुंच जाती थी. इतना ही नहीं, दोनों ने अपने आपसी रिश्ते के निजी पलों की फोटो और वीडियो भी बनाए हैं, जो वायरल हो गए हैं.
इन्हें देखकर परिजन भी हैरान रह गए. दोनों के इस रिश्ते को लेकर परिजन भी परेशान हैं. क्योंकि, समझाने पर दोनों सहेलियों ने ऐलान कर दिया है कि एक दूसरे के साथ ही जिएंगी. उन्हें अलग किया तो ठीक नहीं होगा. जिससे मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस मामले में दोनों सहेलियों के साथ परिजन से भी बातचीत कर रही है.
मामला फतेहपुर सीकरी कस्बे का है. यहां पर महिला की मोहल्ले की युवती से दोस्ती हुई. दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों का एक दूसरे के घर जाकर मिलना जुलना शुरू हो गया. अब दोनों का एक दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो गया. दोनों रात में भी एक दूसरे से मिलने लगीं.
दोनों के बीच संबंध बन गए. जिसके वीडियो और फोटो भी वायरल हो गए. जिसकी चर्चा मोहल्ले में शुरू हो गई. जिससे महिला के परिजन परेशान हो गए. उन्होंने महिला को पहले समझाया. जब बात नहीं बनी तो महिला के भाई को बुलवाया. जिस पर भाई अपने साथ महिला को ले गया.
जब महिला की सहेली को ये पता चला तो उसने पहले घर में हंगामा कर दिया. इसके बाद अगले दिन शाम होते ही महिला के मायके पहुंच गई. वहां पर उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया. यहां पर भी दोनों सहेलियों को परिजन ने समझाने का प्रयास किया. मगर, दोनों ने किसी की नहीं सुनी.
दोनों सहेलियों ने ऐलान कर दिया कि उन्हें एक दूसरे से अलग कर दिया तो अच्छा नहीं होगा. हम दोनों को साथ जीना है और साथ मरना है. दोनों सहेलियों की जिद से परिवार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. दोनों के परिजन उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
लेकिन, दोनों किसी की कुछ नहीं सुन रही हैं. इस पर सोमवार को युवती के भाई और मां ने फतेहपुर सीकरी थाने में शिकायत दी है. फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी धर्मेंद्र ने बताया कि, मामले की जांच की जाएगी. परिजन के साथ ही दोनों युवतियों से बात की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः पोस्ट ऑफिस की महिला अफसर ने किया सुसाइड; 6 साल पहले ट्रक ड्राईवर से की थी लव मैरिज, 5 साल का बेटा भी