ETV Bharat / state

आगरा में वृद्धा की हत्या में बेटा-बहू और पोता गिरफ्तार, 2 नाबालिग पोतियों ने रस्सी से बांधकर घसीटा था - MARGASHREE MURDER CASE

MARGASHREE MURDER CASE : मकान अपने नाम कराना चाहते थे आरोपी. नाबालिग पोतियां भी पुलिस हिरासत में.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 9:57 AM IST

आगरा : ताजगंज थाना पुलिस ने 65 वर्षीय वृद्धा की हत्या में गुरुवार की शाम आरोपी बेटे-बहू और पोते को गिरफ्तार कर लिया. वृद्धा की हत्या की वजह मकान था. इस मामले में नाबालिग पोतिया भीं नामजद की गईं हैं. अब पुलिस हिरासत में लीं गईं दोनों नाबालिग पोतियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करेगी. पुलिस को वृद्धा की हत्या में चश्मदीद भी मिल गए हैं.

मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के तुलसी नगर का है. मंगलवार को यहां 65 वर्षीय मार्गश्री की घर में ही हत्या कर दी गई थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को घर की तलाशी में वृद्धा का शव कबाड़ रखने वाले कमरे में बोरों के नीचे मिला था. इस मामले में वृद्धा की हत्या का आरोप उसकी बहू रेखा, बेटे सुभाष, पौत्र अजय के साथ ही दो नाबालिग पोतियों पर लगा था. वृद्धा की बेटियों ने आरोप लगाया था. पुलिस को मौके से वृद्धा की बहू, बेटा और पोता नहीं मिले थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo Credit; ETV Bharat)

दम घुटने से हुई थी वृद्धा की मौत : एसीपी ताजगंज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि वृृद्धा का पोस्टमार्टम कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्धा की मौत का कारण दम घुटना आया है. छानबीन में ये बात सामने आई हैं कि वृद्धा मार्गश्री पर बेटे-बहू मकान को अपने नाम करने का दबाव बनाते थे. इसकी वजह से वृद्धा के साथ रोजाना झगड़ा करते थे. घटना के दिन भी झगड़ा होने पर आरोपियों ने एकजुट होकर वृद्धा मार्गश्री की पिटाई कर दी थी. आरोपियों ने कबूला है कि मुंह और नाक दबा कर वृद्धा की हत्या की गई थी. हत्या के बाद शव को घर में छिपाकर आरोपी भाग गए थे.

बेटा, बहू और पोते को जेल : एसीपी ताजगंज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि वृद्धा मार्गश्री की हत्या में आरोपी बेटे सुभाष, बहू और पौते को जेल भेजा दिया है. आरोपियों से पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि दादी के गले में रस्सी बांधकर घसीटने में 2 नाबालिग पोतियां भी शामिल थीं. इस पर दोनों नाबालिग को भी आरोपी बनाया गया है. उन्हें हिरासत में लिया है. दोनों नाबालिग पोतियों अब आज किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा. इस मामले में पुलिस को चश्मदीद गवाह भी मिल गए हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा में बेटे-बहू ने पीट-पीटकर वृद्धा मां की हत्या की, बोरे में बंद कर कबाड़ में छिपाया शव, पति-पत्नी फरार

आगरा : ताजगंज थाना पुलिस ने 65 वर्षीय वृद्धा की हत्या में गुरुवार की शाम आरोपी बेटे-बहू और पोते को गिरफ्तार कर लिया. वृद्धा की हत्या की वजह मकान था. इस मामले में नाबालिग पोतिया भीं नामजद की गईं हैं. अब पुलिस हिरासत में लीं गईं दोनों नाबालिग पोतियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करेगी. पुलिस को वृद्धा की हत्या में चश्मदीद भी मिल गए हैं.

मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के तुलसी नगर का है. मंगलवार को यहां 65 वर्षीय मार्गश्री की घर में ही हत्या कर दी गई थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को घर की तलाशी में वृद्धा का शव कबाड़ रखने वाले कमरे में बोरों के नीचे मिला था. इस मामले में वृद्धा की हत्या का आरोप उसकी बहू रेखा, बेटे सुभाष, पौत्र अजय के साथ ही दो नाबालिग पोतियों पर लगा था. वृद्धा की बेटियों ने आरोप लगाया था. पुलिस को मौके से वृद्धा की बहू, बेटा और पोता नहीं मिले थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo Credit; ETV Bharat)

दम घुटने से हुई थी वृद्धा की मौत : एसीपी ताजगंज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि वृृद्धा का पोस्टमार्टम कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्धा की मौत का कारण दम घुटना आया है. छानबीन में ये बात सामने आई हैं कि वृद्धा मार्गश्री पर बेटे-बहू मकान को अपने नाम करने का दबाव बनाते थे. इसकी वजह से वृद्धा के साथ रोजाना झगड़ा करते थे. घटना के दिन भी झगड़ा होने पर आरोपियों ने एकजुट होकर वृद्धा मार्गश्री की पिटाई कर दी थी. आरोपियों ने कबूला है कि मुंह और नाक दबा कर वृद्धा की हत्या की गई थी. हत्या के बाद शव को घर में छिपाकर आरोपी भाग गए थे.

बेटा, बहू और पोते को जेल : एसीपी ताजगंज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि वृद्धा मार्गश्री की हत्या में आरोपी बेटे सुभाष, बहू और पौते को जेल भेजा दिया है. आरोपियों से पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि दादी के गले में रस्सी बांधकर घसीटने में 2 नाबालिग पोतियां भी शामिल थीं. इस पर दोनों नाबालिग को भी आरोपी बनाया गया है. उन्हें हिरासत में लिया है. दोनों नाबालिग पोतियों अब आज किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा. इस मामले में पुलिस को चश्मदीद गवाह भी मिल गए हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा में बेटे-बहू ने पीट-पीटकर वृद्धा मां की हत्या की, बोरे में बंद कर कबाड़ में छिपाया शव, पति-पत्नी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.