ETV Bharat / state

परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' फिल्म की शूटिंग में ताजमहल में टूटे नियम, पूर्व विधायक ने परिसर में दिया मोमेंटो - PARESH RAWAL THE TAJ STORY

PARESH RAWAL THE TAJ STORY : परिसर में केवल राष्ट्राध्यक्ष को ही मोमेंटो देने के नियम. जांच के बाद सिक्योरिटी मनी जब्त करेगी एएसआई.

फिल्म के शूटिंग के दौरान टूटे नियम.
फिल्म के शूटिंग के दौरान टूटे नियम. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 8:13 AM IST

आगरा : अभिनेता परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' की शूटिंग के दौरान बीते दिनों ताजमहल में नियम टूटे थे. नियमों को दरकिनार कर मोमेंटो पहुंचाए गए. इसे फिल्म के कलाकारों को परिसर में भेंट किया गया. मोमेंटों देने की खूब तस्वीरें भी खींची गई. ये खुलासा तब हुआ है कि जब भाजपा नेता व पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया. अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) शूटिंग की अनुमति के दौरान जमा की गई सिक्योरिटी मनी को जब्त करने बात कह रही है. शूटिंग के सामानों की चेकिंग में बरती गई इस लापरवाही पर कई सवाल उठ रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग के दौरान परेश रावल.
फिल्म की शूटिंग के दौरान परेश रावल. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि बीते दिनों आगरा में फिल्म 'द ताज स्टोरी' की शूटिंंग का शेड्यूल था. इसके चलते आगरा में अलग-अलग स्थानों पर फिल्म की शूटिंंग की गई. 21 अक्टूबर 2024 को ताजमहल में शूटिंग की गई थी. शूटिंग में अभिनेता परेश रावल पर रॉयल गेट पर कई सीन फिल्माए गए. इस फिल्म में अभिनेता परेश रावल एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में नजर आएंगे.

परेश रावल को मोमेंटो देते परेश रावल.
परेश रावल को मोमेंटो देते परेश रावल. (Photo Credit; Social media)

यूं हुआ नियम टूटने का खुलासा : भाजपा नेता व पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट की. पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे व फिल्म के सह निर्माता रवि कांत दुवेश को फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर शुभकामनाएं दीं. पूर्व विधायक ने कई फोटो भी शेयर किए. ये ताजमहल परिसर के हैं. पूर्व विधायक अभिनेता परेश रावल समेत अन्य कलाकारों को रायल गेट पर मोमेंटो दे रहे हैं. जबकि, ताजमहल परिसर में ऐसा नहीं किया जा सकता है. ताजमहल में नियमानुसार राष्ट्राध्यक्ष को छोड़कर किसी को भी मोमेंटो नहीं दिए जा सकते हैं. शूटिंग के सामानों की चेकिंग में लापरवाही बरती गई.

पूर्व विधायक ने कलाकारों को दिया मोमेंटो.
पूर्व विधायक ने कलाकारों को दिया मोमेंटो. (Photo Credit; Social media)

सिक्योरिटी मनी जब्त करने के निर्देश : एएसआईके अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बतायाा कि ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी और मान्यूमेंट्स सेक्शन की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. आशंका है कि शूटिंग के सामान की आड़ में मोमेंटो ताजमहल परिसर लाए गए. नियमानुसार, ताजमहल में राष्ट्राध्यक्ष को ही मोमेंटो दिया जा सकता है. इस मामले में ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी को फिल्म की शूटिंग की अनुमति में जमा कराई गई सिक्योरिटी मनी जब्त करने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पूर्व विधायक की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरें.
पूर्व विधायक की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरें. (Photo Credit; ETV Bharat)

एक लाख रुपये है शूटिंग की फीस : बता दें कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में एक दिन की शूटिंग की फीस एक लाख रुपये है. इसके साथ ही आगरा के अन्य स्मारकों में एक दिन की शूटिंग की फीस 50 हजार रुपये है. विश्व धरोहर स्मारक में शूटिंग की अनुमति लेने वालों को 50 हजार रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होती है. यह बाद में वापस की जाती है.

यह भी पढ़ें : ताजमहल देखने पहुंचे आचार्य परमहंस, बोले-शाहजहां का नाम लेना भी कलंक, पहले यहां था शिव मंदिर

आगरा : अभिनेता परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' की शूटिंग के दौरान बीते दिनों ताजमहल में नियम टूटे थे. नियमों को दरकिनार कर मोमेंटो पहुंचाए गए. इसे फिल्म के कलाकारों को परिसर में भेंट किया गया. मोमेंटों देने की खूब तस्वीरें भी खींची गई. ये खुलासा तब हुआ है कि जब भाजपा नेता व पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया. अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) शूटिंग की अनुमति के दौरान जमा की गई सिक्योरिटी मनी को जब्त करने बात कह रही है. शूटिंग के सामानों की चेकिंग में बरती गई इस लापरवाही पर कई सवाल उठ रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग के दौरान परेश रावल.
फिल्म की शूटिंग के दौरान परेश रावल. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि बीते दिनों आगरा में फिल्म 'द ताज स्टोरी' की शूटिंंग का शेड्यूल था. इसके चलते आगरा में अलग-अलग स्थानों पर फिल्म की शूटिंंग की गई. 21 अक्टूबर 2024 को ताजमहल में शूटिंग की गई थी. शूटिंग में अभिनेता परेश रावल पर रॉयल गेट पर कई सीन फिल्माए गए. इस फिल्म में अभिनेता परेश रावल एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में नजर आएंगे.

परेश रावल को मोमेंटो देते परेश रावल.
परेश रावल को मोमेंटो देते परेश रावल. (Photo Credit; Social media)

यूं हुआ नियम टूटने का खुलासा : भाजपा नेता व पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट की. पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे व फिल्म के सह निर्माता रवि कांत दुवेश को फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर शुभकामनाएं दीं. पूर्व विधायक ने कई फोटो भी शेयर किए. ये ताजमहल परिसर के हैं. पूर्व विधायक अभिनेता परेश रावल समेत अन्य कलाकारों को रायल गेट पर मोमेंटो दे रहे हैं. जबकि, ताजमहल परिसर में ऐसा नहीं किया जा सकता है. ताजमहल में नियमानुसार राष्ट्राध्यक्ष को छोड़कर किसी को भी मोमेंटो नहीं दिए जा सकते हैं. शूटिंग के सामानों की चेकिंग में लापरवाही बरती गई.

पूर्व विधायक ने कलाकारों को दिया मोमेंटो.
पूर्व विधायक ने कलाकारों को दिया मोमेंटो. (Photo Credit; Social media)

सिक्योरिटी मनी जब्त करने के निर्देश : एएसआईके अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बतायाा कि ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी और मान्यूमेंट्स सेक्शन की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. आशंका है कि शूटिंग के सामान की आड़ में मोमेंटो ताजमहल परिसर लाए गए. नियमानुसार, ताजमहल में राष्ट्राध्यक्ष को ही मोमेंटो दिया जा सकता है. इस मामले में ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी को फिल्म की शूटिंग की अनुमति में जमा कराई गई सिक्योरिटी मनी जब्त करने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पूर्व विधायक की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरें.
पूर्व विधायक की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरें. (Photo Credit; ETV Bharat)

एक लाख रुपये है शूटिंग की फीस : बता दें कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में एक दिन की शूटिंग की फीस एक लाख रुपये है. इसके साथ ही आगरा के अन्य स्मारकों में एक दिन की शूटिंग की फीस 50 हजार रुपये है. विश्व धरोहर स्मारक में शूटिंग की अनुमति लेने वालों को 50 हजार रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होती है. यह बाद में वापस की जाती है.

यह भी पढ़ें : ताजमहल देखने पहुंचे आचार्य परमहंस, बोले-शाहजहां का नाम लेना भी कलंक, पहले यहां था शिव मंदिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.