आगरा : ताजनगरी के परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी के विवाद के अजब गजब मामले पहुंचते हैं. कई मामलों में तलाक तक की नौबत आ जाती है. ऐसा ही मामला पति और पत्नी के बीच हुए विवाद का चर्चा का विषय बना हुआ है. पत्नी ने ऐलान किया है कि जब तक पति उसे टच मोबाइल (स्मार्टफोन) नहीं दिलाएगा, मैं ससुराल नहीं जाऊंगी. पत्नी की इस अजब फरमाइश और जिद से परिवार परामर्श के काउंसलर और पुलिस भी हैरान है.
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि खंदौली की युवती की शादी 2023 में पलवल (हरियाणा) के युवक के साथ हुई थी. फिलवक्त युवती मायके में रह रही है. युवती ने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी कि पति मारपीट करता है. इसी वजह से वह अपने पिता के घर पर आ गई है. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में रेफर किया था. जिस पर पति और पत्नी को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था.
डॉ. सतीश खिरवार के अनुसार काउंसिलिंग के दौरान पति और पत्नी से अलग अलग बात की गई. जिसमें पत्नी ने कहा कि शादी के बाद पति ने उसे टच मोबाइल देने का वादा किया था. इसके बाद से लगातार जब भी टच मोबाइल दिलाने की मांग करती है तो टाल मटोल करता है और झगड़ा करता है. इसलिए अब मैं मायके में आ गई हूं. वहीं पति का कहना है कि पत्नी उसके मोबाइल से घरवालों से बातचीत करती है. व्हाइटएप पर चैटिंग भी करती है. इसलिए मैंने उसे टच मोबाइल नहीं दिलाया है. काउंसिलिंग में पत्नी ने कहा कि यदि पति उसे मोबाइल दिला देगा तो उसके साथ चली जाएगी. बहरहाल मामले में दोनों को अगली तिथि दे दी गई है.
यह भी पढ़ें : सास ने दामाद से मांगा दहेज; कहा-पांच लाख दो तब बेटी को विदा करूंगी - Agra Family Counseling Center
यह भी पढ़ें : विधवा भाभी से संबंध बनाकर शादी से मुकरा देवर, दूसरी युवती से करने जा रहा शादी