आगरा: ताजनगरी की सिटी बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. शहर के 15 रूटों पर सफर कराने वाली सिटी बसों के किराये में बुधवार से दो रुपये की कमी होने जा रही है. आगरा-मथुरा सिटी बस सेवा प्रशासन ने किराया स्लैब में बदलाव करने की पूरी तैयारी कर ली है. जिससे शहर के करीब 20 हजार से अधिक यात्रियों को फायदा मिलेगा.
दरअसल, आगरा-मथुरा सिटी बस सेवा प्रशासन की ओर से आगरा में 15 रूटों पर 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. एक इलेक्ट्रिक बस की कीमत 1.25 करोड़ रुपये है. शहर में सफर कराने वाली इन अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों में हर दिन करीब 20 हजार से ज्यादा यात्री अपने गन्तव्य तक पहुंचते हैं. जिससे आगरा-मथुरा सिटी बस सेवा प्रशासन की हर दिन करीब चार लाख रुपये से अधिक की कमाई होती है.
बता दें कि, बीते माह आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने आगरा-मथुरा सिटी बस सेवा को लेकर समीक्षा बैठक की थी. जिसमें आगरा कमिश्नर ने सिटी बस के किराए में राउंड फीगर करने पर जोर दिया था. इससे, सिटी बस के किराए में दो रुपये की कमी करने के लिए कहा गया था. लेकिन, आगरा में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा के मतदान की वजह से सिटी बसों के किराए पर कोई फोकस नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़े-राहत भरी खबर, जल्द ही मोहनलालगंज से मेमोरा एयरफोर्स स्टेशन तक दौड़ेंगी सिटी बसें
सिटी बस सेवा के प्रभारी अधिकारी अभय सिंह ने बताया, कि आगरा कमिश्नर की अध्यक्षता में मंगलवार शाम चार बजे से कमिश्नरी सभागार में बैठक होनी है. जिसमें सिटी बसों के किराए के स्लैब पर चर्चा की जाएगी. अभी तक स्लैब शून्य से 42 किमी तक है. लेकिन, नए तरीके से स्लैब में शून्य से चार किमी, चार से सात किमी, सात से 10 किमी किया गया है. इस स्लैब में किराया 10, 15, 20 रुपये करने पर चर्चा होगी. बैठक के बाद सिटी बसों के किराए में दो रुपये की कमी आएगी. जो बुधवार से लागू हो जाएगी.
यात्री बनवा सकते हैं कार्ड :सिटी बस सेवा के प्रभारी अधिकारी अभय सिंह ने बताया, कि शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होती हैं. जो सुबह पांच से रात 11 बजे तक संचालित होती है. शहर में सबसे अधिक एमजी रोड से होकर 65 सिटी बसें संचालित होती हैं. यात्रियों की सुविधा को लेकर कार्ड भी लांच किया गया है. 100 रुपये का कार्ड बनवाकर यात्री 100 किमी तक यात्रा कर सकते हैं.
सिटी बसों का नया किराया और स्लैब
स्लैब............. किराया की दर
शून्य से चार किमी. .... 10 रुपये
चार से सात किमी. ..... 15 रुपये
सात से दस किमी. ..... 20 रुपये
दस से 13 किमी. ....... 25 रुपये
13 से 16 किमी. ........ 30 रुपये
16 से 20 किमी. ........ 35 रुपये
20 से 24 किमी. ....... 40 रुपये
24 से 30 किमी. ........ 45 रुपये
30 से 36 किमी. ........ 50 रुपये
36 से 42 किमी. .... .... 55 रुपये
यह भी पढ़े-चार घंटे में दिल्ली, 1.5 घंटे में लखनऊ, कई सालों बाद सिगनेचर सिटी बस अड्डे से दौड़ेंगी बसे