आगराः ताजनगरी में महिला सुरक्षा, महिला सम्मान और महिला स्वावलंबन को लेकर शहर में शुक्रवार देर रात शहर की सड़कों पर ऑटो से एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा निकलीं. करीब डेढ घंटे तक एसीपी ने सादा कपड़ों में शहर और आगरा कैंट स्टेशन पर महिला सुरक्षा के इंतजाम देखे. इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके मदद भी मांगी.
एसीपी सुकन्या शर्मा ने शुक्रवार रात 11.30 बजे सदर बाजार से पुलिस कंट्रोल रूम डॉयल 112 पर कॉल किया. एसीपी के आम युवती बनकर के कंट्रोल रूम को किए गए कॉल के महज 15 मिनट में पुलिस की टीम बताए गए लोकेशन पर मदद करने पहुंच गई. जब पुलिस टीम ने मौके पर एसीपी सुकन्या शर्मा को देखा तो चौंक गए. एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि, तय समय पर पुलिस टीम 15 मिनट में मौके पर पहुंची. पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम ठीक है. इसके साथ ही कंट्रोल रूम पर हर संभव मदद की बात से जनता में विश्वास बढेगा.
सादे कपड़ों में एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने ऑटो से शहर का किया मुआयना. (Photo Credit; ETV Bharat) यूं किया था एसीपी ने कंट्रोल रूम को कॉल एसीपी: हेलो कंट्रोल रूम मैं अकेली हूं. एक सुनसान सड़क पर खड़ी हूं. मुझे डर लग रहा है. प्लीज मेरी मदद करें. कंट्रोल रूम: अभी आपके आस-पास कौन है ?एएसपी: कोई नहीं है...प्लीज मदद करें. कंट्रोल रूम: आपको कहां पर जाना है ?एसीपी - मुझे आगरा कैंट स्टेशन जाना है. कंट्रोल रूम - ठीक है, आप कुछ देर इंतजार करें. आपके पास मदद पहुंच रही है. लेकिन, याद रखें. आपको ही किराया देना होगा. एसीपी - ठीक है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है. कंट्रोल रूम - ठीक है...
आगरा को बनाया जाएगा वूमेन सेफ सिटीएसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि आगरा वूमेन सेफ सिटी बनाया जाना है. इसको लेकर पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने गाइडलाइन जारी की है. इसमें ही रात 10 से सुबह 6 बजे तक किसी भी महिला की हर संभव मदद को लेकर आगरा पुलिस काम करेगी. जिस भी महिला को मदद की जरूरत है तो पुलिस उसकी मदद करेगी. जैसे कोई महिला कहीं पर फंस जाती है. उसके पास वाहन नहीं है या वाहन खराब है तो पुलिस उसे घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए वाहन का इंतजाम करेगी. यदि किसी महिला को रात में घर से स्टेशन या बस अड्डे जाना है. जो इस स्थिति में महिलाएं डॉल 112 पर कॉल करके अपने लिए वाहन की मांगवा सकती हैं. इसके लिए महिला को वाहन का किराया देना होगा. पुलिस का काम महिला को सिक्योरिटी देना है.
शहर में ऑटो से घूमीं, ड्राइवर से जानी दिक्कतेंएसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि वह सादे कपड़े में शहर का हाल जाना. इसके लिए शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे एक ऑटो किराए पर किया. आगरा कैंट स्टेशन से पुलिस लाइन तक 1.30 घंटे का सफर किया. रास्ते में ऑटो के ड्राइवर से बातचीत की. उनसे पूछा कि रात के वक्त महिलाओं को दिक्कत आती है. ये सब देखा और समझी भी. एसीपी ने ड्राइवर से पूछा कि कितनी महिलाएं ऑटो में बैठती हैं, सफर में क्या ध्यान रखते हैं. आप वर्दी क्यों नहीं पहने हो ?आपने नेम प्लेट भी नहीं लगाई. इस दौरान उन्होंने ये भी देखा कि जिस ऑटो में बैठी थीं, उसका पुलिस ने वैरिफिकेशन कराया था या नहीं. एसीपी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शहर के कुछ क्षेत्रों को वूमेन सेफ जोन बनाने पर काम चल रहा है. इसमें ऐसे क्षेत्र शामिल होंगे. जहां पर सीसीटीवी लगे हैं. इसमें कमलानगर, न्यू आगरा और सदर बाजार क्षेत्र शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- सावधान! पॉलिसी रिन्युअवल के नाम पर पांच करोड़ की ठगी, साइबर ठग ऐसे बना रहे शिकार