उत्तरकाशी: अस्सी गंगा घाटी के अगोड़ा गांव के आसपास इन दिनों भालू घूमते नजर आ रहे हैं. दिनदहाड़े भालुओं के दिखने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को जल्द पकड़ने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि भालू रात में गांव के बीच में घूम रहा है. इसलिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में वन विभाग को पत्र लिखकर जल्द भालू से निजात दिलाने की मांग उठाई है.
अगोड़ा गांव के देवरा नामे तोक में दो बच्चों के साथ घूम रहा भालू: अगोड़ा गांव के बीडीसी सदस्य अनोज पंवार ने बताया कि इन दिनों डोडीताल ट्रेक पर अगोड़ा गांव के देवरा नामे तोक में एक भालू अपने दो बच्चों के साथ घूम रहा है. वो एक ओर आलू की फसल बर्बाद कर रहा है तो वहीं ट्रेक पर जाने वाले ट्रेकर्स समेत खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों के लिए भी खतरा बना हुआ है.
लोगों के घरों तक पहुंच रहा भालू: उन्होंने बताया कि भालू अपने बच्चों के साथ घूम रहा है. ऐसी स्थिति में वो और भी खतरनाक साबित हो सकता है. वहीं, रात में भालू देवरा तोक से गांव के बीच में आ धमक रहा है. बीते मंगलवार की देर रात भी भालू गांव के बीच रास्ते पर घूमता हुआ दिखा. इस कारण लोग रात में घरों से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है.
वहीं, अगोड़ा के ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द ही भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए. क्योंकि, अगर भालू के हमले की घटना होती है तो इससे ट्रेकिंग व्यवसाय भी बुरा असर पड़ेगा. गौर हो कि फिजाओं में ठंडक होते ही भालू निचले इलाकों की ओर रुख करने लग जाते हैं. वहीं, भालू के हमले की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें-
- कब थमेंगे वन्यजीवों के हमले? उत्तरकाशी में भालू ने ग्रामीण पर किया हमला
- भालू के हमले में घायल युवक ने तोड़ा दम, समय पर इलाज मिलता तो बच जाती जान!
- रुद्रप्रयाग में भालू ने बुजुर्ग व्यक्ति पर किया हमला, मुंह में गंभीर चोटें
- जंगल में बकरी चरा रहे युवक पर भालू ने किया हमला, गंभीर घायल
- महिला पर भालू का हमला, सिर से पूरी खाल उतरी, गले-छाती तक नोंचा
- उत्तरकाशी में भालू के हमले में बुजुर्ग किसान घायल, बगीचे में काम करते समय किया हमला
- उत्तराखंड के भालू हुए बवाली, खतरनाक ढंग से बदल रहा हाइबरनेशन, पढ़िए वजह