गया : बिहार के गया में अग्निवीर की भर्ती रैली मंगलवार से शुरू होगी. अग्नि वीर की भर्ती रैली बिहार राज्य के शार्ट लिस्ट किए गए पुरुष उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती गया कार्यालय गया के द्वारा 11 जिलों अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के लिए 25 जून से 29 जून तक चलेगी. वहीं, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक एवं सिपाही फार्मा के लिए सेना भर्ती रैली 29 जून को बिहार एवं झारखंड राज्य के शार्ट लिस्ट किए गए केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयोजित है.
कहां होगी अग्नि वीर भर्ती रैलीः सेना भर्ती कार्यालय गया के भर्ती निदेशक, कर्नल राहुल द्विवेदी ने बताया कि देश भर में 22 अप्रैल 2024 से 3 मई 2024 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के आयोजन के बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय बिहार एवं झारखंड के तत्वावधान में सेना भर्ती कार्यालय गया के द्वारा रिक्रूटमेंट रैली बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 3 मैदान बोधगया में आयोजित है. इसमें बिहार एवं झारखंड राज्यों के पुरुष उम्मीदवार निम्नलिखित श्रेणियां के तहत भर्ती रैली में शामिल होंगे. श्रेणी- अग्नि वीर जनरल ड्यूटी के लिए 25 और 27 जून को भर्ती होगी. इसमें बिहार राज्य के उक्त 11 जिलों के उम्मीदवार भाग लेंगे.
किन-किन डेट पर होनी है बहालीः अग्नि वीर ऑफिस असिस्टेंट एसकेटी एवं अग्नि वीर टेक्निकल के लिए 28 जून को बहाली होगी, जिसमें उक्त 11 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसी प्रकार अग्नि वीर ट्रेड्समैन दसवीं पास एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास के लिए 29 जून को बहाली होगी, जिसमें उक्त जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे. इसके अलावा सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक एवं सिपाही फार्मा की बहाली 29 जून को होगी. इसमें बिहार एवं झारखंड राज्य के शार्ट लिस्ट किए गए केवल पुरुष उम्मीदवार शामिल होंगे. वही, रिजर्व दिवस के रूप में 30 जून 2024 और 2 जुलाई 2024 रखा गया है.
अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करताः कर्नल राहुल द्विवेदी ने बताया कि भर्ती वर्ष 2023- 24 से भर्ती की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए थे, जहां ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा को चयन प्रक्रिया के पहले फिल्टर के रूप में शामिल किया गया है. इसके पश्चात चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक माप टेस्ट तथा मेडिकल जांच की जाएगी. भर्ती वर्ष 2024 के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल 24 से 3 मई 24 तक बिहार एवं झारखंड राज्य के 15 स्थान पर लगभग 34 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 95 हजार 549 अभ्यर्थियों में भारी उत्साह के साथ भाग लिया.
क्या है अग्निपथ योजनाः बता दें कि अग्निपथ योजना 14 जून 22 को शुरू की गई, जिसमें संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर भारतीयों को 4 साल की अवधि के लिए अग्नि वीर के रूप में नामांकित किया जाता है. अग्नि वीरों का कार्यकाल पूरा होने के पश्चात अनुशासित प्रेरित कुशल कार्यबल के रूप में क्षेत्र में अपनी पसंद की नौकरियों व अपने कैरियर बनाने में योग्य होंगे. कर्नल राहुल द्विवेदी ने बताया कि गया जिला पदाधिकारी, डा. त्यागराजन एसएम, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार आदि के साथ समन्वय बनाकर इसकी तैयारी की गई है.
इसे भी पढ़ेंः 'एसएसबी और सीआईएसएफ में भी अग्नि वीर जैसी योजना लाना चाहती है केंद्र सरकार'- तेजस्वी यादव - lok sabha election 2024
इसे भी पढ़ेंः Agniveer Scheme : अग्निपथ योजना - बढ़ सकती है भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा, 50 फीसदी हो सकते हैं स्थायी