ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश प्रभारी का कांग्रेस और RLP पर निशाना, कहा- एक फर्जी लोकप्रिय नेता, दूसरा फिर चूहा बन गया - ASSEMLY BY ELECTION RESULT

विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस और आरएलपी को जमकर निशाने पर लिया.

Assemly by election result
प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2024, 9:08 PM IST

जयपुर : राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम में 7 में से 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की. एक से पांच के आंकड़े पर पहुंची भाजपा अब पूरी तरह से आक्रामक हो गई है. भाजपा मुख्यालय पर शनिवार को जीत के जश्न में शामिल हुए प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. राधा मोहन दास अग्रवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को फर्जी लोकप्रिय नेता, तो आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल को चूहा करार दिया. अग्रवाल ने दौसा विधानसभा सीट को भी हारने के बावजूद भाजपा की जीत में शामिल किया.

फर्जी लोकप्रिय नेता : प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने जीत पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है. कार्यकर्ताओं ने नए मुख्यमंत्री और अध्यक्ष के सम्मान की रक्षा की है. अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने सचमुच 6 सीटें जीती हैं. दौसा के चुनाव में भाजपा ने करीब-करीब चुनाव जीत लिया था. राजस्थान में सबसे लोकप्रिय पार्टी अब सिर्फ भाजपा है. जनता का जनादेश भाजपा के साथ है, कांग्रेस को अब जनता पूरी तरह से नकार चुकी है.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, सुनिए.... (ETV Bharat Jaipur)

इसके बाद अग्रवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में एक फर्जी लोकप्रिय नेता बनाया गया है, लेकिन जनता ने अब उसे भी खारिज कर दिया है. दौसा विधानसभा सीट पर जिस कम मार्जिन से जीत हुई है, उससे उन्हें खुश होने की जरूरत नहीं है. यह उनकी जीत नहीं, इसे भाजपा की जीत के रूप में देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार कांग्रेस के वोट कितने कम हो गए हैं, यह साफ दिखता है.

इसे भी पढ़ें- उपचुनाव में जनता ने परिवारवाद और दिग्गजों को नकारा, 7 में से 5 पर भाजपा का कब्जा, BAP-कांग्रेस को मिली 1-1 सीट

एक नेता फिर चूहा बन गया : इसके बाद राधामोहन दास अग्रवाल ने हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खींवसर में एक चूहे को पालकर हमने शेर बना दिया था, लेकिन खींवसर की जनता ने फिर से उसे चूहा बना दिया. अग्रवाल ने कहा कि जनता अब इनके किसी भी झांसे में आकर गुमराह होने वाली नहीं है. जनता ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है और उपचुनाव के परिणाम से इन नेताओं को सबक लेना चाहिए.

एसडीएम थप्पड़ कांड पर प्रतिक्रिया : राधा मोहन दास अग्रवाल ने देवली-उनियारा विधानसभा सीट के दौरान हुए एसडीएम थप्पड़ कांड को लेकर पहली बार बयान दिया. उन्होंने कहा, "अब तक मैं इसलिए चुप था, क्योंकि उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू थी, लेकिन अब मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि कानून को हाथ में लेने वाले और हिंसा करने वालों का प्रदेश में कोई स्थान नहीं है. कानून ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी. किसी भी प्रकार से कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले नेताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." अग्रवाल ने अंत में कहा कि राजस्थान में अगला चुनाव मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

जयपुर : राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम में 7 में से 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की. एक से पांच के आंकड़े पर पहुंची भाजपा अब पूरी तरह से आक्रामक हो गई है. भाजपा मुख्यालय पर शनिवार को जीत के जश्न में शामिल हुए प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. राधा मोहन दास अग्रवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को फर्जी लोकप्रिय नेता, तो आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल को चूहा करार दिया. अग्रवाल ने दौसा विधानसभा सीट को भी हारने के बावजूद भाजपा की जीत में शामिल किया.

फर्जी लोकप्रिय नेता : प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने जीत पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है. कार्यकर्ताओं ने नए मुख्यमंत्री और अध्यक्ष के सम्मान की रक्षा की है. अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने सचमुच 6 सीटें जीती हैं. दौसा के चुनाव में भाजपा ने करीब-करीब चुनाव जीत लिया था. राजस्थान में सबसे लोकप्रिय पार्टी अब सिर्फ भाजपा है. जनता का जनादेश भाजपा के साथ है, कांग्रेस को अब जनता पूरी तरह से नकार चुकी है.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, सुनिए.... (ETV Bharat Jaipur)

इसके बाद अग्रवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में एक फर्जी लोकप्रिय नेता बनाया गया है, लेकिन जनता ने अब उसे भी खारिज कर दिया है. दौसा विधानसभा सीट पर जिस कम मार्जिन से जीत हुई है, उससे उन्हें खुश होने की जरूरत नहीं है. यह उनकी जीत नहीं, इसे भाजपा की जीत के रूप में देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार कांग्रेस के वोट कितने कम हो गए हैं, यह साफ दिखता है.

इसे भी पढ़ें- उपचुनाव में जनता ने परिवारवाद और दिग्गजों को नकारा, 7 में से 5 पर भाजपा का कब्जा, BAP-कांग्रेस को मिली 1-1 सीट

एक नेता फिर चूहा बन गया : इसके बाद राधामोहन दास अग्रवाल ने हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खींवसर में एक चूहे को पालकर हमने शेर बना दिया था, लेकिन खींवसर की जनता ने फिर से उसे चूहा बना दिया. अग्रवाल ने कहा कि जनता अब इनके किसी भी झांसे में आकर गुमराह होने वाली नहीं है. जनता ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है और उपचुनाव के परिणाम से इन नेताओं को सबक लेना चाहिए.

एसडीएम थप्पड़ कांड पर प्रतिक्रिया : राधा मोहन दास अग्रवाल ने देवली-उनियारा विधानसभा सीट के दौरान हुए एसडीएम थप्पड़ कांड को लेकर पहली बार बयान दिया. उन्होंने कहा, "अब तक मैं इसलिए चुप था, क्योंकि उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू थी, लेकिन अब मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि कानून को हाथ में लेने वाले और हिंसा करने वालों का प्रदेश में कोई स्थान नहीं है. कानून ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी. किसी भी प्रकार से कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले नेताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." अग्रवाल ने अंत में कहा कि राजस्थान में अगला चुनाव मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.