जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद लग रही अटकलों पर अब आखिरकार मुहर लग गई है. राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा के कद्दावर नेता और भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. किरोड़ी लाल ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल को भेज भी दिया है. पूर्वी राजस्थान की सीटों पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ी लाल ने इस्तीफा दिया है. मंत्री किरोड़ी लाल लोकसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही सरकारी सुविधाएं छोड़ चुके थे.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान की सीटों पर मिली हार का हवाला देकर पहले भी इस्तीफा का संकेत दे चुके थे. किरोड़ी के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किरोड़ी ट्रेडिंग कर रहे हैं. हैशटैग के साथ X पर गुरुवार को यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं..
इस बीच किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के बाद एक्स पर कई यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस पर एक यूजर डीग कुमार ने पोस्ट किया कि अब तक तो केवल दोस्ती की मिसालें दी जाती थी. अब वचनों की भी मिसाले दी जाएगी.
अब तक तो केवल दोस्ती की मिसालें दी जाती थी अब वचनों की भी मिसाले दी जाएगी
— Deeg-Kumher (@Deeg_Kumher) July 4, 2024
रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाए
किरोड़ी लाल मीणा जी@DrKirodilalBJP pic.twitter.com/Ik9uQ0dyb2
वहीं यूजर अरविंद चौटिया ने "इस्तीफे के बाद का किरोड़ी का संबोधन" कैप्शन से एक पोस्ट किया है.
इस्तीफे के बाद किरोड़ी लाल मीणा का संबोधन pic.twitter.com/aEhlBNCm5B
— Arvind Chotia (@arvindchotia) July 4, 2024
वहीं एक यूजर जैकी यादव ने पोस्ट करते हुए किरोड़ी मीणा और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तुलना की है.
इन दो तस्वीरों में दो ऐसे नेता हैं जिन्होंने कुछ प्रतिज्ञा ली थीं।
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) July 4, 2024
पहली तस्वीर में राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हैं, इन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि
यदि इनके प्रभाव क्षेत्र की 7 लोकसभा सीटों में से BJP एक भी सीट हारती है तो ये अपने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देंगे मगर हुआ यह… pic.twitter.com/3BfEVTL9YI