नई दिल्ली/नोएडा: गुजरात के राजकोट के गेम जोन में 27 लोगों की मौत के बाद नोएडा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट हो गया हैं और अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी विभाग, मनोरंजन विभाग की एक टीम गठित की गई है. जो 2 दिन तक सभी मॉल में संचालित गेम जोन की जांच के लिए अभियान चला रही है. इस अभियान में गेम जोन प्रबंधन ने आग के हादसों से बचने के लिए तैयारी को जांचना शुरू कर दिया है.
सीएफओ प्रदीप कुमार की देखरेख में शहर के सभी गेमिंग जोन में सुरक्षा व्यवस्था व फायर सेफ्टी को चेक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत शहर के सभी मॉल में संचालित गेम जोन की जांच की जा रही है. जांच के दौरान मॉल्स में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. बच्चों के गेम जोन में काफी भीड़ थी. लोग कतार लगाकर टिकट खरीद रहे थे और बारी का इंतजार कर रहे थे. ई-गेम पर बच्चों की भीड़ ज्यादा थी और आसपास परिजन खड़े थे. इसके अलावा बॉलिंग ऐली, 7डी, वीआर गेम, एडवेंचर पार्क, ई-कार आदि के जोन में भी काफी भीड़ थी. वहीं जांच टीम ने फायर सिस्टम से लेकर अन्य उपकरणों की सघनता से जांच की गई. साथ ही प्रबंधन को उचित दिशा निर्देश भी दिए गए है.
अग्निशमन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि आला अधिकारियों को निर्देश पर बिजली विभाग, मनोरंजन विभाग, जीएसटी विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की टीम बनाई गई है. जो शहर के सभी गेमिंग जोन में जाकर सुरक्षा व्यवस्था और फायर सेफ्टी को चेक कर रही है. यह कदम इसलिए उठाया गया है, जिससे कि राजकोट में गेम जोन में लगी आग में जो लोगों की मौत हुई है, वैसी लापरवाही यहां ना हो. उन्होंने कहा कि अगर कुछ कमियां पाई जाती हैं, उन संचालकों के खिलाफ हम FIR भी करेंगे और उनको बंद भी करायेगे. जिससे कि लोगों की जान माल की सुरक्षा की जा सके.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के नौरोजी नगर इलाके में दो DTC बसें आपस में टकराईं, एक यात्री घायल - 2 DTC BUS COLLISION IN DELHI
ये भी पढ़ें- OMG! सड़क क्रॉस कर रहे युवक को पीछे से लग्जरी कार ने मारी टक्कर, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश