राजस्थान से निपटे तो दूसरे राज्यों में डाला डेरा, चुनावी तपिश को बढ़ाने पहुंचे भाजपा व कांग्रेस के ये दिग्गज - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद, यहां के नेताओं ने दूसरे राज्यों में कमान संभाल ली है. भाजपा हो चाहे कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दिग्गज अब दूसरे राज्यों में गरज रहे हैं. पेश है एक रिपोर्ट
Published : May 1, 2024, 7:41 PM IST
जयपुर. राजस्थान के सियासी मैदान में मतदान पूरा होने के बाद राजस्थानी नेताओं का डेरा दूसरे राज्यों में डल गया है. चाहे भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गज नेता बंगाल से लेकर गुजरात तक दहाड़ मार रहे हैं और पार्टी की चुनावी रणनीति को धार दे रहे हैं. सीएम भजनलाल जहां पश्चिमी बंगाल सहित अन्य राज्यों में पिछले तीन दिनों से प्रवासी राजस्थानियों के साथ सम्मेलन कर चुनावी माहौल को धार दे रहे हैं. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित 150 नेताओं की फौज ने करीब आधा दर्जन राज्यों में मोर्चा संभाल रखा है. तेलंगाना, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली जैसे राज्यों में बसे मारवाड़ियों को साधने का काम बीजेपी के ये नेता कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस से भी पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेता दूसरे राज्यों में पार्टी के लिए माहौल बनाने में जुटे हैं.
मारवाड़ियों को साधने में जुटेः बीजेपी नेता पिंकेश पोरवाल ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी जिन्हें मारवाड़ी के नाम से भी जानते हैं. वह कई राज्यों में बड़ी तादाद में रह रहे हैं. अपने लोगों के बीच भाजपा की पकड़ मजबूत हो, इसको लेकर पार्टी ने कई नेताओं कार्यकर्ताओं को प्रवास की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित सभी मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, सांसद और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं. यह सब राजस्थानियों के बीच में पहुंचकर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे और कमल के फूल को मजबूत करने का आग्रह करेंगे. कांग्रेस नेताओं के दौरों को लेकर पोरवाल ने कहा कि "क्या कह कर प्रवासियों के पास जा रहे हैं, कि हमने भ्रष्टाचार किया, पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य को खराब किया, महिलाओं को असुरक्षित माहौल दिया ये कहेंगे ?. कांग्रेस पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए 4 महीने पहले प्रदेश की जनता ने नकार दिया."
पीएम के गढ़ में गहलोत और डोटासरा : कांग्रेस के भी नेताओं के अन्य राज्यों में दौरे तय हो रहे हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहले से ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत आठ प्रदेशों में लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं. वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मोर्चा संभालेंगे. यह दोनों नेता गुजरात के साथ ही अन्य राज्यों में भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस भी प्रवासी राजस्थानियों के साथ में छोटे-छोटे कार्यक्रमों के जरिए कांग्रेस के पक्ष में वोट के अपील कर रही है.