हिसार: हिसार में देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिदंल से हारने वाले हरियाणा सरकार में दो बार मंत्री रहे डॉ. कमल गुप्ता ने तीसरे स्थान पर आने को लेकर कहा है कि जनता ने जो रिजल्ट दिया, वो उसे स्वीकार करते हैं. कमी रही होगी तो उसे दूर करेंगे और जनता के बीच रहेंगे. उनकी समस्याओं को दूर करेंगे.
नायब सिंह सैनी ही बनेंगे सीएम : कौन सीएम बनेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही ये चुनाव लड़ा गया था, जाहिर है, वो ही सीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी को एक तरफा बहुमत आया है. 17 अक्टूबर को पंचकुला में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जा रहा है, जिसमें देश के प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता भाग लेंगे.
हिसार में जो भी कमियां है, वो सरकार दूर करेगी : उन्होंने कहा कि पहले भी जनता के लिए हमने काम किए हैं, जो नौकरियां अटकी हुई है, वो भी लगवाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में दो हजार करोड़ रुपये का विकास कार्य हुआ है. श्मशान घाट भी नया बनाया जाएगा, स्वागत द्वार भी बन रहा है. रेलवे का काम भी हमने किया है. हिसार में जो भी कमियां है, वो सरकार दूर करेगी.
उनकी कोई संस्कृति नहीं बल्कि विकृति है : कांग्रेस पर उन्होंने कहा उनकी कोई जुबान नहीं है. उनकी कोई संस्कृति नहीं बल्कि विकृति है. कभी वो कुमारी सैलजा पर टिप्पणी करते हैं, कभी अशोक तंवर को पीठ देते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि आप पार्टी का हरियाणा में इस तरह सूपड़ा साफ होगा, इसकी हमें भी इतनी उम्मीद नहीं थी. कुछ लोग ब्लेकमेलर्स होते हैं.
इसे भी पढ़ें : हिसार में कमल गुप्ता ने गिनवाए बीजेपी के चुनावी वादे, बोले- हर वादा किया जाएगा पूरा