ETV Bharat / state

जेएमएम से बगावत के बाद कोल्हान क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं चंपाई सोरेन, मिल रहा लोगों का समर्थन - Champai Soren Kolhan visit - CHAMPAI SOREN KOLHAN VISIT

Champai Soren visit. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वो वहां आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए.

After revolting against JMM Champai Soren continuously touring Kolhan region
लोगों के बीच चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 9:14 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 9:26 AM IST

जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झामुमो से बगावत करने के बाद पूरे कोल्हान का भ्रमण कर रहे हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट के बहरागोड़ा में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट मे चंपाई सोरेन पहुंचे, जहां भारी संख्या में पहुंची भीड़ का उन्होंने अभिवादन किया. मौके पर चंपाई सोरेन ने मैदान में उतरकर घोषणा कर दी कि इस फुटबॉल मैदान को वह स्टेडियम बनाएंगे जहां सारी सुविधाएं होंगी

चंपाई सोरेन का काफिला और लोगों के बीच पहुंचे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)

झारखंड आंदोलनकारी कोल्हान टाइगर के नाम से प्रसिद्ध झामुमो के वरिष्ठ नेता झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जेएमएम से बगावत करने के बाद इन दिनों कोल्हान के दौरे पर हैं, जहां अलग-अलग सभाओं को वो संबोधित कर रहे हैं. हर जगह उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के बहरागोड़ा विधानसभा में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में चंपाई सोरेन काफिले के साथ पहुंचे. भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां मौजूद थी. चंपाई सोरेन ने सभी का अभिवादन किया. मंच पर चंपाई सोरेन के साथ उनके बड़े बेटे के अलावा बाबूलाल सोरेन और बबलू सोरेन भी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि बहरागोड़ा जाने के दौरान चंपाई सोरेन का काफिला पूर्व की अपेक्षा काफी लंबा था, जबकि उनके समर्थक भारी संख्या में बाइक से चल रहे थे.
फुटबॉल मैदान में चंपाई सोरेन खिलाड़ियों से मिले और उन्हें अच्छे खेल के लिए शुभकामना दी है. दूधिया सोल गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के मैदान को देखकर चंपाई सोरेन मैदान के बीच जाकर सार्वजनिक रूप से यह घोषणा कर दी कि इस फुटबॉल मैदान को स्टेडियम बनाएंगे, जहां सारी सुविधा होगी. चंपाई सोरेन की इस घोषणा के बाद लोगों में काफी उत्साह दिखा.

जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झामुमो से बगावत करने के बाद पूरे कोल्हान का भ्रमण कर रहे हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट के बहरागोड़ा में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट मे चंपाई सोरेन पहुंचे, जहां भारी संख्या में पहुंची भीड़ का उन्होंने अभिवादन किया. मौके पर चंपाई सोरेन ने मैदान में उतरकर घोषणा कर दी कि इस फुटबॉल मैदान को वह स्टेडियम बनाएंगे जहां सारी सुविधाएं होंगी

चंपाई सोरेन का काफिला और लोगों के बीच पहुंचे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)

झारखंड आंदोलनकारी कोल्हान टाइगर के नाम से प्रसिद्ध झामुमो के वरिष्ठ नेता झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जेएमएम से बगावत करने के बाद इन दिनों कोल्हान के दौरे पर हैं, जहां अलग-अलग सभाओं को वो संबोधित कर रहे हैं. हर जगह उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के बहरागोड़ा विधानसभा में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में चंपाई सोरेन काफिले के साथ पहुंचे. भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां मौजूद थी. चंपाई सोरेन ने सभी का अभिवादन किया. मंच पर चंपाई सोरेन के साथ उनके बड़े बेटे के अलावा बाबूलाल सोरेन और बबलू सोरेन भी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि बहरागोड़ा जाने के दौरान चंपाई सोरेन का काफिला पूर्व की अपेक्षा काफी लंबा था, जबकि उनके समर्थक भारी संख्या में बाइक से चल रहे थे.
फुटबॉल मैदान में चंपाई सोरेन खिलाड़ियों से मिले और उन्हें अच्छे खेल के लिए शुभकामना दी है. दूधिया सोल गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के मैदान को देखकर चंपाई सोरेन मैदान के बीच जाकर सार्वजनिक रूप से यह घोषणा कर दी कि इस फुटबॉल मैदान को स्टेडियम बनाएंगे, जहां सारी सुविधा होगी. चंपाई सोरेन की इस घोषणा के बाद लोगों में काफी उत्साह दिखा.

ये भी पढ़ेंः

नए अध्याय यात्रा के तहत चंपाई आज कर सकते बड़ी घोषणा, झामुमो समेत पूरे राज्य की नजर - Champai Soren

सरायकेला में चंपाई सोरेन ने राजनीतिक विरोधियों को दिया कड़ा संदेश, कहा-मुझे बेइज्जत कर कुर्सी से उतारा - Champai Soren

कोल्हान को मजबूत करने निकले चंपाई, खरसावां शहीद बेदी पर माथा टेक कर की नए अध्याय की शुरुआत! - Champai Soren

Last Updated : Aug 26, 2024, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.