ETV Bharat / state

देवघर में जुलाई के शुरुआत में बारिश से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान, कृषि विभाग बीज वितरण में जुटा - Rain In Deoghar - RAIN IN DEOGHAR

Farming in Deoghar.देवघर के किसानों में बारिश के बाद आस जगी है. अब किसान खेतों में बिचड़ा डालने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं कृषि विभाग की ओर से इस बार किसानों को खास तरह के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

Rain In Deoghar
देवघर में बारिश के बाद खेत में पानी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 4:42 PM IST

देवघर: जिले में लगातार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों को इस साल अच्छी पैदावार की उम्मीद है. वहीं बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसानों के बीच बीज का वितरण शुरू कर दिया है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट ने बताया कि इस वर्ष जुलाई में बारिश अच्छी हो रही है, लेकिन जून में बारिश बहुत अच्छी नहीं थी. ऐसे में किसानों के बीच बीज वितरण को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है. किसानों को सिर्फ ऐसे बीज ही दिए जा रहे हैं जो कम बारिश में भी उपज सके.

देवघर में जुलाई के शुरुआत में बारिश से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान, (वीडियो- ईटीवी भारत)

मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को किया जा रहा प्रोत्साहित

जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट ने बताया कि पिछले तीन-चार वर्षों में सावन के महीने में पर्याप्त बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में पैदावार कम हुआ था. इसलिए अब किसानों को मोटे अनाज के खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जो कम बारिश में भी उपज सके.

देवघर में किसानों के बीच 900 क्विंटल बीज का वितरण

कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों के बीच मक्का, मडुवा, कौवनी, अरहर सहित अन्य मोटे अनाजों और दलहन के बीज का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे देवघर जिला में करीब 900 क्विटल बीज का वितरण किया गया है.

संथाल परगना में सबसे अधिक होती है धान की खेती

बता दें कि संथाल परगना क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में धान की खेती होती है, जो पूरी तरह से बारिश पर निर्भर है. इस वर्ष जुलाई में हो रही बारिश कहीं न कहीं किसानों की उम्मीद को जगा रहा है.किसानों की माने तो जुलाई माह में धान का बिचड़ा लगाया जाता है, लेकिन उसके लिए अभी खेत तैयार नहीं है. ऐसे में उन्हें सरकार से बेहतर बीज मिलने की एक मात्र आस है, ताकि उनके खेतों में कम बारिश होने के बावजूद भी फसल लहलहा सकें.अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए गए बीज किसानों के लिए कितना कारगर साबित हो पाता है और कम बारिश में फसलें लहालहा पाती हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें-

Rainfall in Deoghar: खिले किसानों के चेहरे, बारिश होने से धान की रोपनी में जुट लोग

कीचड़ से सना कांवरिया पथ! ऐसे में कांवरिया कैसे पहुंचेंगे बाबा धाम? - Baba Dham kanwaria path

देवघर भवन हादसाः बहुमंजिला भवन गिरने से तीन लोगों की मौत, अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज, राहत कार्य जारी - building collapsed in Deoghar

देवघर: जिले में लगातार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों को इस साल अच्छी पैदावार की उम्मीद है. वहीं बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसानों के बीच बीज का वितरण शुरू कर दिया है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट ने बताया कि इस वर्ष जुलाई में बारिश अच्छी हो रही है, लेकिन जून में बारिश बहुत अच्छी नहीं थी. ऐसे में किसानों के बीच बीज वितरण को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है. किसानों को सिर्फ ऐसे बीज ही दिए जा रहे हैं जो कम बारिश में भी उपज सके.

देवघर में जुलाई के शुरुआत में बारिश से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान, (वीडियो- ईटीवी भारत)

मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को किया जा रहा प्रोत्साहित

जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट ने बताया कि पिछले तीन-चार वर्षों में सावन के महीने में पर्याप्त बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में पैदावार कम हुआ था. इसलिए अब किसानों को मोटे अनाज के खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जो कम बारिश में भी उपज सके.

देवघर में किसानों के बीच 900 क्विंटल बीज का वितरण

कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों के बीच मक्का, मडुवा, कौवनी, अरहर सहित अन्य मोटे अनाजों और दलहन के बीज का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे देवघर जिला में करीब 900 क्विटल बीज का वितरण किया गया है.

संथाल परगना में सबसे अधिक होती है धान की खेती

बता दें कि संथाल परगना क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में धान की खेती होती है, जो पूरी तरह से बारिश पर निर्भर है. इस वर्ष जुलाई में हो रही बारिश कहीं न कहीं किसानों की उम्मीद को जगा रहा है.किसानों की माने तो जुलाई माह में धान का बिचड़ा लगाया जाता है, लेकिन उसके लिए अभी खेत तैयार नहीं है. ऐसे में उन्हें सरकार से बेहतर बीज मिलने की एक मात्र आस है, ताकि उनके खेतों में कम बारिश होने के बावजूद भी फसल लहलहा सकें.अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए गए बीज किसानों के लिए कितना कारगर साबित हो पाता है और कम बारिश में फसलें लहालहा पाती हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें-

Rainfall in Deoghar: खिले किसानों के चेहरे, बारिश होने से धान की रोपनी में जुट लोग

कीचड़ से सना कांवरिया पथ! ऐसे में कांवरिया कैसे पहुंचेंगे बाबा धाम? - Baba Dham kanwaria path

देवघर भवन हादसाः बहुमंजिला भवन गिरने से तीन लोगों की मौत, अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज, राहत कार्य जारी - building collapsed in Deoghar

Last Updated : Jul 7, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.