देवघर: जिले में लगातार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों को इस साल अच्छी पैदावार की उम्मीद है. वहीं बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसानों के बीच बीज का वितरण शुरू कर दिया है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट ने बताया कि इस वर्ष जुलाई में बारिश अच्छी हो रही है, लेकिन जून में बारिश बहुत अच्छी नहीं थी. ऐसे में किसानों के बीच बीज वितरण को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है. किसानों को सिर्फ ऐसे बीज ही दिए जा रहे हैं जो कम बारिश में भी उपज सके.
मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को किया जा रहा प्रोत्साहित
जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट ने बताया कि पिछले तीन-चार वर्षों में सावन के महीने में पर्याप्त बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में पैदावार कम हुआ था. इसलिए अब किसानों को मोटे अनाज के खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जो कम बारिश में भी उपज सके.
देवघर में किसानों के बीच 900 क्विंटल बीज का वितरण
कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों के बीच मक्का, मडुवा, कौवनी, अरहर सहित अन्य मोटे अनाजों और दलहन के बीज का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे देवघर जिला में करीब 900 क्विटल बीज का वितरण किया गया है.
संथाल परगना में सबसे अधिक होती है धान की खेती
बता दें कि संथाल परगना क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में धान की खेती होती है, जो पूरी तरह से बारिश पर निर्भर है. इस वर्ष जुलाई में हो रही बारिश कहीं न कहीं किसानों की उम्मीद को जगा रहा है.किसानों की माने तो जुलाई माह में धान का बिचड़ा लगाया जाता है, लेकिन उसके लिए अभी खेत तैयार नहीं है. ऐसे में उन्हें सरकार से बेहतर बीज मिलने की एक मात्र आस है, ताकि उनके खेतों में कम बारिश होने के बावजूद भी फसल लहलहा सकें.अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए गए बीज किसानों के लिए कितना कारगर साबित हो पाता है और कम बारिश में फसलें लहालहा पाती हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें-
Rainfall in Deoghar: खिले किसानों के चेहरे, बारिश होने से धान की रोपनी में जुट लोग
कीचड़ से सना कांवरिया पथ! ऐसे में कांवरिया कैसे पहुंचेंगे बाबा धाम? - Baba Dham kanwaria path