शिवपुरी : बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कराने आई एक महिला को ठेले पर ले जाने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो कोलारस विधानसभा के बदरवास स्वास्थ्य केंद्र का है, दावा किया जा रहा है कि यहां एंबुलेंस न होने की वजह से महिला के परिजन मजबूरन उसे ठेले पर लिटाकर घर ले गए. वीडियो बुधवार की रात का बताया जा रहा है.
अस्पताल ने नहीं उपलब्ध कराया साधन?
जानकारी के अनुसार इन दिनों नसबंदी के आपरेशन हो रहे हैं, इसी क्रम में बुधवार को एक महिला नसबंदी कराने के लिए बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पर आई. महिला की नसबंदी के बाद कथित तौर पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा साधन उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके बाद महिला के परिजन चार पहिया ठेले पर उसे घर ले गए, जबकि शासन द्वारा परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है.
क्या कहते हैं जिम्मेदार?
इस संबंध में जब बदरवास के बीएमओ डॉ. चेतेंद्र कुशवाह से बात की गई तो उन्होंने कहा, '' नसबंदी वाली महिला के परिवहन के लिए शासन की तरफ से सौ रुपए का प्रावधान है, लेकिन सौ रुपये में कोई भी प्राइवेट वाहन वाला हितग्राही को छोड़ने नहीं जाता है. ऐसे में परिवहन के नाम पर जो भी फंड आता है वह राजसात होता है. ऐसा सिर्फ बदरवास में ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में होता है.''