जयपुर. निर्वाचन आयोग से पेंडिंग रिजल्ट्स को जारी करने की अनुमति मिलने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को वनपाल भर्ती 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए श्री गणेश किया. 148 रिक्त पदों पर कराई गई इस भर्ती में 135 अभ्यर्थियों का चयन पहले किया जा चुका है. वहीं, अब भूतपूर्व सैनिकों के गैर अनुसूचित क्षेत्र में 11 अभ्यर्थियों का वरीयता के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया गया है, जबकि उच्च न्यायालय के आदेश पर दो पद रिक्त रखे गए हैं.
करीब डेढ़ साल बाद वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा 2020 के भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति का तोहफा मिला है. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 6 नवंबर 2022 को 148 पदों पर वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया था, जिसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 100 और टीएसपी क्षेत्र के 48 पद शामिल थे. इस भर्ती परीक्षा का 13 अप्रैल 2023 को परिणाम जारी कर दोगुना अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था. सफल रहे अभ्यर्थियों की 21 जुलाई 2023 से 22 दिसंबर 2023 तक पात्रता की जांच की गई और इसके बाद श्रेणीवार रिक्त पदों पर वरीयता के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की गई.
हालांकि, उच्च न्यायालय जोधपुर में लगाई गई याचिका पर पारित अंतरिम आदेशों की पालना में नॉन टीएसपी क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों का अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया था, जिस पर अब उच्च न्यायालय की ओर से याचिका को खारिज करने के बाद वनपाल के पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के नॉन टीएसपी क्षेत्र में 11 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है. हालांकि, उच्च न्यायालय के आदेश पर दो पद रिक्त रखे गए हैं. बाकी अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची वन विभाग को भेजी गई है. आपको बता दें कि भूतपूर्व सैनिकों की कट ऑफ 55.21 फीसदी रही है.