ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता पर फायरिंग मामले में आया नया मोड़, यूके में बैठे व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस - Rudrapur firing Case - RUDRAPUR FIRING CASE

Firing On Congress Leader In Rudrapur बीते दिन रुद्रपुर मार्केट में नकाबपोश बदमाशों ने एक कांग्रेस नेता व वकील पर फायर झोंक दी थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में यूके में बैठे एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर घायल को धमकी दी है. जिसके बाद से पुलिस धमकी को गंभीरता से ले रही है और मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Police investigating firing case on Rudrapur Congress leader
रुद्रपुर कांग्रेस नेता पर फायरिंग मामले की जांच में जुटी पुलिस (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 4:50 PM IST

रुद्रपुर: गुरुवार को रुद्रपुर के बाजार में अधिवक्ता व कांग्रेस नेता पर फायर झोंकने के मामले में एक नया मोड़ आया है. यूके में बैठे एक व्यक्ति ने घटना के बाद सोशल मीडिया में एक पोस्ट जारी किया है. जिसमें वह घायल प्रशांत को धमकी देते हुए नजर आ रहा है. साथ ही अन्य लोगों से भी जल्द मुलाकात की बात कर रहा है. वहीं पुलिस दोनों शूटरों की तलाश में जुटी हुई है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि यूके में बैठे युवक द्वारा दी गई धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों द्वारा कांग्रेस नेता व अधिवक्ता पर फायरिंग कर घायल करने के मामले में एक नया मोड़ आया है. सोशल मीडिया के माध्यम से यूके इंग्लैंड में बैठे एक युवक ने एक पोस्ट साझा कर घायल को धमकी दी है. व्यक्ति ने अपने सोशल अकाउंट में लिखा है कि 'प्रशांत तुझे मैंने कितनी बार समझाया है, लेकिन तू नहीं माना किस्मत हर बार तेरा साथ नहीं देगी, तुझ जैसे बचे हुए प्यादों से जल्द मुलाकात होगी'. जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. साथ ही नकाबपोश शूटर की तलाश में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि गदरपुर निवासी प्रशांत पर रुद्रपुर में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमे प्रशांत घायल हो गया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें दिखाई दे रहा था कि प्रशांत फोन पर बात कर रहा था, तभी बाइक सवार दो नकाबपोश शूटर वहां पर पहुंचे और प्रशांत पर एक के बाद एक गोली चला दी. हालांकि प्रशांत वीडियो में बचने के लिए भागता हुआ नजर आ रहा है. बाजार में हुए घटना के बाद वह पर हड़कंप मच गया. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि यूके में बैठे युवक द्वारा दी गई धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है. टीम पोस्ट पर नजर बनाए हुए है. दोनों शूटरों को ट्रेस कर लिया है, जल्द घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-रुद्रपुर बाजार में दिन दहाड़े फायरिंग, नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता पर झोंका फायर, CCTV में कैद वारदात

रुद्रपुर: गुरुवार को रुद्रपुर के बाजार में अधिवक्ता व कांग्रेस नेता पर फायर झोंकने के मामले में एक नया मोड़ आया है. यूके में बैठे एक व्यक्ति ने घटना के बाद सोशल मीडिया में एक पोस्ट जारी किया है. जिसमें वह घायल प्रशांत को धमकी देते हुए नजर आ रहा है. साथ ही अन्य लोगों से भी जल्द मुलाकात की बात कर रहा है. वहीं पुलिस दोनों शूटरों की तलाश में जुटी हुई है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि यूके में बैठे युवक द्वारा दी गई धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों द्वारा कांग्रेस नेता व अधिवक्ता पर फायरिंग कर घायल करने के मामले में एक नया मोड़ आया है. सोशल मीडिया के माध्यम से यूके इंग्लैंड में बैठे एक युवक ने एक पोस्ट साझा कर घायल को धमकी दी है. व्यक्ति ने अपने सोशल अकाउंट में लिखा है कि 'प्रशांत तुझे मैंने कितनी बार समझाया है, लेकिन तू नहीं माना किस्मत हर बार तेरा साथ नहीं देगी, तुझ जैसे बचे हुए प्यादों से जल्द मुलाकात होगी'. जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. साथ ही नकाबपोश शूटर की तलाश में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि गदरपुर निवासी प्रशांत पर रुद्रपुर में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमे प्रशांत घायल हो गया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें दिखाई दे रहा था कि प्रशांत फोन पर बात कर रहा था, तभी बाइक सवार दो नकाबपोश शूटर वहां पर पहुंचे और प्रशांत पर एक के बाद एक गोली चला दी. हालांकि प्रशांत वीडियो में बचने के लिए भागता हुआ नजर आ रहा है. बाजार में हुए घटना के बाद वह पर हड़कंप मच गया. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि यूके में बैठे युवक द्वारा दी गई धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है. टीम पोस्ट पर नजर बनाए हुए है. दोनों शूटरों को ट्रेस कर लिया है, जल्द घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-रुद्रपुर बाजार में दिन दहाड़े फायरिंग, नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता पर झोंका फायर, CCTV में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.