ETV Bharat / state

धनबाद लोकसभा सीट पर मुकाबला बन सकता है रोचकः पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय लगा रहे दिल्ली कांग्रेस कार्यालय की दौड़, चर्चाओं का बाजार गर्म! - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Dhanbad Lok Sabha seat will become interesting. धनबाद लोकसभा सीट पर भाजपा से ढुल्लू महतो को टिकट मिलने के बाद पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय के खेमे खलबली है. इसको लेकर पूर्व सांसद दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में उन्हें अगर कांग्रेस उनपर विश्वास जताती है तो धनबाद लोकसभा का मुकाबला काफी रोचक हो जाएगा.

After Dhullu Mahto became BJP candidate from Dhanbad Lok Sabha seat Ravindra Pandey met with Congress leaders in Delhi
धनबाद लोकसभा सीट पर भाजपा से ढुल्लू महतो को टिकट मिलने के बाद पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय लगा रहे दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के चक्कर
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 8:36 PM IST

धनबाद लोकसभा सीट को लेकर भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व सांसद का बयान

धनबादः दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में गिरिडीह बीजेपी पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय के पहुंचने और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर व पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात के बाद कोयलांचल का सियासी पारा गर्म हो चुका है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय कांग्रेस से धनबाद लोकसभा सीट पर टिकट पाने के लिए दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं.

इसको लेकर धनबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि रविंद्र पांडेय पिछले छह महीनों से दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मिलने के लिए दौरा कर रहे हैं. बुधवार को भी रविंद्र पांडेय ने कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर से दिल्ली में मुलाकात की है. रविंद्र पांडेय के कांग्रेस पार्टी से धनबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के कयासों का बाजार गर्म है.

इस पर बीजेपी उम्मीदवार सह विधायक ढुल्लू महतो ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है, इसमें कोई भी किसी भी पार्टी या सीट से लड़ सकता है. हमलोग न रोक सकते हैं और न ही रोकेंगे. हम किसी व्यक्ति की चर्चा नही करेंगे लेकिन जो व्यक्तिगत और पारिवारिक हित में काम करना चाहते हैं, वह कांग्रेस और जेएमएम के साथ रहेंगे. लेकिन जिन्हें अपने समाज के लिए काम करना है, वह बीजेपी के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो भटक रहें हैं, वे बीजेपी में आएं और देश के विकास में नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.

बता दें कि पिछले दिनों सांसद समर्थकों ने ढुल्लू महतो को बाहरी बताया था. जिसे लेकर विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जो देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं, वे जात-पात और क्षेत्रवाद की बात ना करें. उन्होंने कहा कि कोई अगर कुछ बोले तो उस पर निर्णय लेना पार्टी का काम है. वहीं पिछले दिनों धनबाद में विधायक राज सिन्हा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व भाजपा सांसद रविंद्र पांडेय ने कहा था कि हर हाल में इस बार पीएम मोदी के 400 पार नारे को पूरा करना है, नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी पीएम बनें, यही मेरी इच्छा है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा का बाहुबली प्रेम! धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो रहे हैं सजायाफ्ता, दर्जनों आपराधिक मामले हैं दर्ज, विरोध के उठने लगे स्वर - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पांच बार के सांसद भाजपा नेता रामटहल चौधरी ने कांग्रेस का हाथ थामा, रांची लोकसभा सीट से कट सकता है सुबोधकांत सहाय का टिकट - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड के विधायकों में हिलोरे मार रही सांसद बनने की इच्छा! कुछ को मिला टिकट, कई को आलाकमान के फैसले का इंतजार - Lok Sabha Election 2024

धनबाद लोकसभा सीट को लेकर भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व सांसद का बयान

धनबादः दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में गिरिडीह बीजेपी पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय के पहुंचने और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर व पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात के बाद कोयलांचल का सियासी पारा गर्म हो चुका है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय कांग्रेस से धनबाद लोकसभा सीट पर टिकट पाने के लिए दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं.

इसको लेकर धनबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि रविंद्र पांडेय पिछले छह महीनों से दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मिलने के लिए दौरा कर रहे हैं. बुधवार को भी रविंद्र पांडेय ने कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर से दिल्ली में मुलाकात की है. रविंद्र पांडेय के कांग्रेस पार्टी से धनबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के कयासों का बाजार गर्म है.

इस पर बीजेपी उम्मीदवार सह विधायक ढुल्लू महतो ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है, इसमें कोई भी किसी भी पार्टी या सीट से लड़ सकता है. हमलोग न रोक सकते हैं और न ही रोकेंगे. हम किसी व्यक्ति की चर्चा नही करेंगे लेकिन जो व्यक्तिगत और पारिवारिक हित में काम करना चाहते हैं, वह कांग्रेस और जेएमएम के साथ रहेंगे. लेकिन जिन्हें अपने समाज के लिए काम करना है, वह बीजेपी के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो भटक रहें हैं, वे बीजेपी में आएं और देश के विकास में नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.

बता दें कि पिछले दिनों सांसद समर्थकों ने ढुल्लू महतो को बाहरी बताया था. जिसे लेकर विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जो देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं, वे जात-पात और क्षेत्रवाद की बात ना करें. उन्होंने कहा कि कोई अगर कुछ बोले तो उस पर निर्णय लेना पार्टी का काम है. वहीं पिछले दिनों धनबाद में विधायक राज सिन्हा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व भाजपा सांसद रविंद्र पांडेय ने कहा था कि हर हाल में इस बार पीएम मोदी के 400 पार नारे को पूरा करना है, नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी पीएम बनें, यही मेरी इच्छा है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा का बाहुबली प्रेम! धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो रहे हैं सजायाफ्ता, दर्जनों आपराधिक मामले हैं दर्ज, विरोध के उठने लगे स्वर - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पांच बार के सांसद भाजपा नेता रामटहल चौधरी ने कांग्रेस का हाथ थामा, रांची लोकसभा सीट से कट सकता है सुबोधकांत सहाय का टिकट - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड के विधायकों में हिलोरे मार रही सांसद बनने की इच्छा! कुछ को मिला टिकट, कई को आलाकमान के फैसले का इंतजार - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Mar 28, 2024, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.