फर्रुखाबाद : जिले में बीते दिन शनिवार रात अवैध खनन रोकने के प्रयास में एक सिपाही की जान चली गई थी. चालक ने ट्रैक्टर सिपाही पर चढ़ा दिया था. घटना नवाबगंज क्षेत्र के गांव चंदन नगला की है. इस मामले में पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. वहीं इस मामले में एसपी ने सोमवार को चौकी प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
9 जून की रात करीब 2.30 बजे उप निरीक्षक संतोष कुमार, आरक्षी रोहित कुमार (24), मुख्य आरक्षी शैलेंद्र सिंह ग्राम चंदन नगला के पास पहुंचे. जहां पर एक ट्रैक्टर ट्राली जाती हुई दिखाई दी. चालक बहुत तेजी से ट्रैक्टर दौड़ाते ले जा रहा था. आरक्षी रोहित कुमार ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो यह हादसा हो गया. घायल रोहित कुमार को तत्काल डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया. यहां से हायर सेंटर रेफर किया गया. सिटी हॉस्पिटल फर्रुखाबाद में उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई.
इस प्रकरण में उप निरीक्षक संतोष कुमार की तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत किया गया. जिसमें प्रदीप यादव पुत्र सहवीर यादव, भूपेंद्र यादव पुत्र सतीश चंद्र यादव, सुमित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ. उसके बाद मुठभेड के दौरान के प्रदीप यादव, भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मोहम्मदाबाद भेजा गया. एसपी विकास कुमार ने बताया सिपाही रोहित कुमार साल 2021 में पुलिस में भर्ती हुए थे.वह मूल रूप से बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में दरवण गांव के रहने वाले थे. रोहित का एक भाई इटावा में जेल पुलिस में है.
इस मामले में एसपी विकास कुमार ने खनन मामले में दोषी पाते हुए और कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से नवाबगंज के बबना चौकी प्रभारी भूकेन्द्र सिंह, थाना जहानगंज के हेड कांस्टेबल सुनील यादव, थाना नवाबगंज के कांस्टेबल चमन सिंह, कर्मवीर सिंह व कांस्टेबल 112 टिंकू को निलंबित किया है.