अयोध्या: अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन हुआ था. इसके बाद 4 साल में राम मंदिर ट्रस्ट ने कुल 55 अरब रुपये अब तक जुटा लिए हैं. राम मंदिर परिसर में लगातार निर्माण कार्य जारी है और बड़ी संख्या में रोज ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में दान राशि भी बढ़ती ही जा रही है.
मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को हुआ था. इसके बाद चलाए गए निधि समर्पण अभियान के तहत राम मंदिर ट्रस्ट को 3500 करोड़ का दान प्राप्त हुआ. इसके अलावा अब तक दो हजार करोड़ रुपये का दान प्राप्त हो चुका है. इसमें विदेशों में बसे राम भक्तों का भी बड़ा योगदान है. पिछले दस माह में ही करीब 11 करोड़ रुपये दान के रूप में विदेशों से आए हैं.
राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए 2021 में मकर संक्रांति से रविदास जयंती तक 42 दिनों का निधि समर्पण अभियान चलाया था. इसके लिए ट्रस्ट ने 10, 100 व 1000 की रसीद छपवाई थी. इस अभियान में देश के हर वर्ग के लोगों ने ऐच्छिक निधि समर्पण किया था. देश के सभी राज्यों में यह अभियान चलाया गया था. इस अभियान में कुल 3500 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई थी. इस राशि को एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा व पंजाब नेशनल बैंक में जमा किया गया है.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद दान में और तेजी आई है. हर माह एक करोड़ से अधिक का दान प्राप्त हो रहा है. रामलला के दान काउंटर सहित दर्शन मार्ग पर कुल छह दान काउंटर बनाए गए हैं. श्रद्धालु नकदी,ऑनलाइन, चेक, आरटीजीएस व अन्य माध्यमों से दान अर्पित कर रहे हैं. इसके अलावा सोना, चांदी का भी दान भक्त बड़ी मात्रा में अर्पित किए जा रहे हैं. दान में मिले सोने व चांदी को बैंक के लॉकर में जमा कराया गया है.
अक्तूबर 2023 में राममंदिर ट्रस्ट को विदेशी चंदा लेने का अधिकार प्राप्त हुआ. इसके बाद से विदेशी दान में भी तेजी आ गई है. पिछले दस माह में करीब 11 करोड़ का विदेशी दान ट्रस्ट को प्राप्त हो चुका है. नेपाल व अमेरिका से सर्वाधिक भक्त दान भेज रहे हैं. विदेशी दान लेने के लिए राममंदिर ट्रस्ट ने नई दिल्ली में स्टेट बैंक में खाता खोल रखा है.
हर दिन एक लाख श्रद्धालु कर रहे रामलला के झूलनोत्सव का दर्शन : श्रीराम लला के दरबार सहित पूरी रामनगरी में झूलनोत्सव की बहार है. रिमझिम फुहारों के बीच झूला झूलते चारों भाइयों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं अपार भीड़ रही है. राम मंदिर में रजत हिंडोले पर सवार होकर श्री रामलला सरकार के साथ लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न झूले पर झूला झूल रहे हैं तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्री राम लाल की समक्ष कजरी गीत गूंज रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि लगभग एक लाख श्रद्धालु मन्दिर परिसर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया है. रामनगरी अयोध्या में सावन झूले मेले का उल्लास अलग-अलग परंपरा के अनुसार मनाई जा रही है.