फतेहपुर : यूपी के जनपद फतेहपुर में जेल से छूटे सिरफिरे आशिक ने शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती के घर के सामने खुद को चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है. पेट में चाकू लगने से घायल युवक को सदर कोतवाली क्षेत्र की आबूनगर चौकी पुलिस जिला अस्पताल ले गई. वहां से गम्भीर हालात में उसे कानपुर के एलएलआर अस्पाताल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार जनपद के खागा थाना क्षेत्र की एक युवती ने 12 जुलाई को 24 वर्षीय दिव्यांशु सिंह के विरुद्ध अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी दिव्यांशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. चार दिसंबर को वह जेल से छूटकर आया था.
युवती से बात करने के लिए वह शहर के एक मोहल्ले गया था. बातचीत न हो पाने पर उसने प्रेमिका के घर के पास खुद को चाकू घोंप कर जान देने की कोशिश की. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची तो उसके पेट में चाकू घुपा हुआ था. सीओ सिटी सुशील दुबे भी जिला अस्पताल पहुंचे.
सदर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते दिव्यांशु ने जान देने का प्रयास किया है. वह अपहरण के मुकदमे में नामजद था और चार दिसंबर को जेल से छूटा था. घटना के संबंध में सीओ सिटी सुशील दुबे ने बताया कि दिव्यांशु पर वर्ष 2020 में दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इसके बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ. उसने खुद को चाकू मारकर विपक्षियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में दारोगा के बेटे ने चलती बाइक से की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक घायल