मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 502 अंको की गिरावट के साथ 80,182.20 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर ट्रेंट, डॉ. रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड कॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में करीब एक-एक फीसीद की गिरावट आई.
- क्षेत्रीय मोर्चे पर फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार किए.
आज बाजार में क्यों आई गिरावट?
विदेशी फंड के बाहर जाने और अमेरिकी फेड की ब्याज दर के नतीजों से पहले सतर्कता के कारण बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 18 दिसंबर को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट आई.
वैश्विक बाजार का ध्यान आज रात बाद में होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति निर्णय पर केंद्रित हो गया है. जबकि 25 आधार अंकों की दर कटौती का व्यापक रूप से अनुमान लगाया गया है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 18 अंकों की गिरावट के साथ 80,618.43 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,297.95 पर खुला.