ETV Bharat / bharat

पुलवामा में इलाज के दौरान युवती की मौत! 3 महीने बीत गए, पीड़ित परिवार को अभी तक नहीं मिला न्याय - PULWAMA PRIVATE HOSPITAL CASE

पुलवामा में कथित चिकित्सा लापरवाही मामले में परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है, जिसमें एक युवती की जान चली गई थी.

pulwama private hospital case
पीड़ित परिवार ने प्राइवेट अस्पताल पर लगाया बड़ा आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

पुलवामा: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के एक प्राइवेट अस्पताल से कथित चिकित्सा लापरवाही का मामले में पीड़ित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला है. खबर के मुताबिक, 14 सितंबर को पुलवामा के एक निजी अस्पताल में सेप्टोप्लास्टी सर्जरी के दौरान एक युवती की मौत हो गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अरिहाल पुलवामा के अर्शीद हुसैन भट ने आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी सबूरा अर्शीद की अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. उन्होंने प्राइवेट अस्पताल पर कथित तौर पर चिकित्सा लापरवाही का आरोप लगाया है.

pulwama private hospital case
पत्र (ETV Bharat)

कथित घटना आग की तरह फैलने के बाद स्वास्थ्य सेवा निदेशालय कश्मीर और जिला प्रशासन पुलवामा ने निजी अस्पताल में कथित चिकित्सा लापरवाही मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, जिला प्रशासन पुलवामा ने तुरंत निजी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया है, ताकि, पीड़िता के इलाज से जुड़े किसी भी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ ना हो.

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनका परिवार न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन अभी तक परिवार को न्याय नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि, पुलवामा के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही ने परिवार की उम्मीदों को खत्म कर दिया है. परिवार ने लेफ्टिनेंट गवर्नर प्रशासन और जिला प्रशासन पुलवामा से न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: घर में आग लगने से पूर्व डीएसपी समेत 6 की मौत, 4 घायल

पुलवामा: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के एक प्राइवेट अस्पताल से कथित चिकित्सा लापरवाही का मामले में पीड़ित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला है. खबर के मुताबिक, 14 सितंबर को पुलवामा के एक निजी अस्पताल में सेप्टोप्लास्टी सर्जरी के दौरान एक युवती की मौत हो गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अरिहाल पुलवामा के अर्शीद हुसैन भट ने आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी सबूरा अर्शीद की अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. उन्होंने प्राइवेट अस्पताल पर कथित तौर पर चिकित्सा लापरवाही का आरोप लगाया है.

pulwama private hospital case
पत्र (ETV Bharat)

कथित घटना आग की तरह फैलने के बाद स्वास्थ्य सेवा निदेशालय कश्मीर और जिला प्रशासन पुलवामा ने निजी अस्पताल में कथित चिकित्सा लापरवाही मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, जिला प्रशासन पुलवामा ने तुरंत निजी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया है, ताकि, पीड़िता के इलाज से जुड़े किसी भी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ ना हो.

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनका परिवार न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन अभी तक परिवार को न्याय नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि, पुलवामा के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही ने परिवार की उम्मीदों को खत्म कर दिया है. परिवार ने लेफ्टिनेंट गवर्नर प्रशासन और जिला प्रशासन पुलवामा से न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: घर में आग लगने से पूर्व डीएसपी समेत 6 की मौत, 4 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.