ETV Bharat / state

तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी ने की मन की बात, कहा- मां के नाम लगाएं एक पेड़, सीएम साय ने भी की खास अपील - PM Narendra Modi Mann Ki Baat - PM NARENDRA MODI MANN KI BAAT

तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने रविवार को "मन की बात" कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की. साथ ही लोगों से मां के नाम पेड़ लगाने की अपील की.

PM Narendra Modi  Mann Ki Baat
मोदी ने की मन की बात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 30, 2024, 9:24 PM IST

रायपुर: तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने पहली बार रविवार को "मन की बात" की. रविवार को मन की बात का 111वां एपिसोड था. इस दौरान पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों से एक खास अपील की. पीएम मोदी ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ये अभियान क्रांति लाएगा और पर्यावरण का संरक्षण करेगा.

सीएम साय ने की खास अपील: छत्तीसगढ़ में भी जगह-जगह पीएम मोदी के मन की बात का प्रसारण किया गया. इस दौरान लोगों ने बड़े चाव से पीएम मोदी को सुना. रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने भी पीएम मोदी के मन की बात सुनने के बाद लोगों से मां के नाम एक पेड़ लगाने की अपील की. सीएम साय ने कहा, "हर किसी को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना चाहिए. अगर मां जीवित है तो उसे पेड़ लगाने के लिए साथ ले जाना चाहिए. अगर वह मर चुकी हैं तो उसकी तस्वीर को पास में रखते हुए एक पेड़ लगाना चाहिए. अगर हर नागरिक इस पहल से जुड़ता है, तो पर्यावरण में क्रांति आएगी." इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों से इस पहल से जुड़ने की अपील की.

एनडीए की सरकार लगातार बनी है. नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. तीसरी बार प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद आज उनकी पहली 'मन की बात' थी. 'मन की बात' में उन्होंने देशवासियों से अनुरोध किया है कि सभी को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना चाहिए. हम छत्तीसगढ़ के लोगों से भी अनुरोध करते हैं कि सभी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाए. इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के बारे में बात की थी और लोगों से अपील की कि वे मातृत्व और पर्यावरण दोनों का जश्न मनाने के लिए अपनी मां के साथ वृक्षारोपण की पहल में शामिल हों. -विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के एपिसोड को सुनने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों से पौधारोपण की अपील की. साथ ही सीएम ने कहा कि अपनी मां के नाम अगर पूरे देश पेड़ लगाता है, तो पर्यावरण का संरक्षण होगा.

अगले तीन महीने नहीं होगी ‘मन की बात’, पीएम मोदी ने बताई वजह
पीएम मोदी मन की बात में बोले-वह दिन आ गया, जिसका इंतजार था - PM MODI MANN KI BAAT
आचार संहिता की वजह से नहीं हुआ PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण - PM Modis Mann Ki Baat

रायपुर: तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने पहली बार रविवार को "मन की बात" की. रविवार को मन की बात का 111वां एपिसोड था. इस दौरान पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों से एक खास अपील की. पीएम मोदी ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ये अभियान क्रांति लाएगा और पर्यावरण का संरक्षण करेगा.

सीएम साय ने की खास अपील: छत्तीसगढ़ में भी जगह-जगह पीएम मोदी के मन की बात का प्रसारण किया गया. इस दौरान लोगों ने बड़े चाव से पीएम मोदी को सुना. रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने भी पीएम मोदी के मन की बात सुनने के बाद लोगों से मां के नाम एक पेड़ लगाने की अपील की. सीएम साय ने कहा, "हर किसी को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना चाहिए. अगर मां जीवित है तो उसे पेड़ लगाने के लिए साथ ले जाना चाहिए. अगर वह मर चुकी हैं तो उसकी तस्वीर को पास में रखते हुए एक पेड़ लगाना चाहिए. अगर हर नागरिक इस पहल से जुड़ता है, तो पर्यावरण में क्रांति आएगी." इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों से इस पहल से जुड़ने की अपील की.

एनडीए की सरकार लगातार बनी है. नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. तीसरी बार प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद आज उनकी पहली 'मन की बात' थी. 'मन की बात' में उन्होंने देशवासियों से अनुरोध किया है कि सभी को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना चाहिए. हम छत्तीसगढ़ के लोगों से भी अनुरोध करते हैं कि सभी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाए. इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के बारे में बात की थी और लोगों से अपील की कि वे मातृत्व और पर्यावरण दोनों का जश्न मनाने के लिए अपनी मां के साथ वृक्षारोपण की पहल में शामिल हों. -विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के एपिसोड को सुनने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों से पौधारोपण की अपील की. साथ ही सीएम ने कहा कि अपनी मां के नाम अगर पूरे देश पेड़ लगाता है, तो पर्यावरण का संरक्षण होगा.

अगले तीन महीने नहीं होगी ‘मन की बात’, पीएम मोदी ने बताई वजह
पीएम मोदी मन की बात में बोले-वह दिन आ गया, जिसका इंतजार था - PM MODI MANN KI BAAT
आचार संहिता की वजह से नहीं हुआ PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण - PM Modis Mann Ki Baat
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.