रांची: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम चुनाव 2024 की घोषणा पर झारखंड के राजनीतिक दलों ने खुशी जताते हुए अपनी अपनी जीत का दावा किया है.
झारखंड कांग्रेस ने जहां राज्य के सभी 14 लोकसभा सीट पर इंडिया ब्लॉक की जीत का दावा किया है. वहीं भाजपा ने राज्य में सभी सीटों पर NDA की जीत की हुंकार भरी है.
नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेगी झारखंड की जनता- अमर बाउरी
भारत निर्वाचन आयोग ने आज आम चुनाव-2024 की तिथियों की घोषणा कर दी. इस हर्ष जताते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि कुल सात चरणों में पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि देश के करीब 97 करोड़ मतदाता चुनाव के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र में तीसरी बार मजबूत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए मतदान करेगी.
बीजेपी नेता ने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन के 400 पार और भाजपा के 370 पार के संकल्प को पूरा करने में राज्य की जनता अपना पूरा सहयोग करेगी. झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड में सभी के सभी 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित तौर पर होगी. उन्होंने राज्यवासियों से महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की.
देश की अहंकारी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी जनता- कांग्रेस
आम चुनाव 2024 की चुनावी रणभेदी बजने पर खुशी जताते हुए झारखंड कांग्रेस के केंद्रीय महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और INDIA दलों की मजबूत तैयारी है. राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट जीतने का दावा करते हुए कांग्रेसी नेता ने कहा कि देश की अहंकारी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने और लोकतंत्र को बचाने के लिए, किसानों को MSP, युवाओं को रोजगार और महिलाओं के सम्मान के लिए राज्य की जनता वोट करेगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश और राज्य में निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र तरीके से मतदान कराना चुनाव आयोग सुनिश्चित कराए.
ये भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव का एलान, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरण में होगा चुनाव, गांडेय सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा
लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में एसटी के लिए रिजर्व पांच लोकसभा सीटों पर किन पार्टियों का रहा है दबदबा
लोकसभा चुनाव 2024: झामुमो के तरकश में उम्मीदवारों के भीतरी-बाहरी का भी तीर, जानिए बीजेपी के किन प्रत्याशियों का दूसरे राज्य से है नाता