ETV Bharat / state

मंगोलपुरी में धार्मिक स्थल के पास अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही के बाद माहौल सामान्य - mangolpuri situation became normal - MANGOLPURI SITUATION BECAME NORMAL

mangolpuri became normal after encrochment action: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार को धार्मिक स्थल के पास अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की टीम ने कार्यवाही की. इसके बाद धर्म विशेष के कुछ लोगों ने वहां उग्र प्रदर्शन किया. एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा के अनुसार, फिलहाल हालात सामान्य हैं.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही के बाद बुधवार को माहौल सामान्य
अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही के बाद बुधवार को माहौल सामान्य (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 26, 2024, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में खराब हुए माहौल के बाद बुधवार को वाई ब्लॉक स्थित धार्मिक स्थल के आसपास स्थिति सामान्य रही. स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण ना बने उसके लिए अतिरिक्त बल को रिजर्व रखा गया है. ताकि समय पड़ने पर किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में मंगलवार को धार्मिक स्थल के पास अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की टीम कार्यवाही करने पहुंची थी. इस कार्यवाही के दौरान विशेष समुदाय के लोग थोड़ा उग्र भी हो गए थे. हालांकि उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हालात को जरूर संभाला. इसके बाद अगले दिन बुधवार को धार्मिक स्थल के पास शांति का माहौल देखने को मिला.

इस बाबत बाहरी दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा ने बताया कि माहौल सामान्य है. फिलहाल तनाव की स्थिति नहीं है. इसके बावजूद स्थिति तनावपूर्ण और हिंसक ना हो उसके लिए पुलिस की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं. हमने स्थिति को ध्यान में रखते पुलिस फोर्स को रिजर्व रखा है, ताकि अगर कोई तनावपूर्ण माहौल बनता है तो उस स्थिति से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें : संसद भवन से गांधी और अंबेडकर की प्रतिमा हटाने पर नाराजगी, जंतर मंतर पहुंचे दलित समाज के लोग

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में वाई ब्लॉक में म्यूनिसिपल पार्क में अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के लिए एमसीडी की टीम पहुंची थी. इस दौरान एमसीडी के साथ दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात रहे. यह पहल धार्मिक स्थल के पास बने अतिक्रमणों को हटाने के लिए की गई थी. एमसीडी की इस कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों का उग्र रूप भी देखने को मिला था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद संभाला.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के मंगोलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एमसीडी ने कही ये बातें

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में खराब हुए माहौल के बाद बुधवार को वाई ब्लॉक स्थित धार्मिक स्थल के आसपास स्थिति सामान्य रही. स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण ना बने उसके लिए अतिरिक्त बल को रिजर्व रखा गया है. ताकि समय पड़ने पर किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में मंगलवार को धार्मिक स्थल के पास अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की टीम कार्यवाही करने पहुंची थी. इस कार्यवाही के दौरान विशेष समुदाय के लोग थोड़ा उग्र भी हो गए थे. हालांकि उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हालात को जरूर संभाला. इसके बाद अगले दिन बुधवार को धार्मिक स्थल के पास शांति का माहौल देखने को मिला.

इस बाबत बाहरी दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा ने बताया कि माहौल सामान्य है. फिलहाल तनाव की स्थिति नहीं है. इसके बावजूद स्थिति तनावपूर्ण और हिंसक ना हो उसके लिए पुलिस की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं. हमने स्थिति को ध्यान में रखते पुलिस फोर्स को रिजर्व रखा है, ताकि अगर कोई तनावपूर्ण माहौल बनता है तो उस स्थिति से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें : संसद भवन से गांधी और अंबेडकर की प्रतिमा हटाने पर नाराजगी, जंतर मंतर पहुंचे दलित समाज के लोग

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में वाई ब्लॉक में म्यूनिसिपल पार्क में अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के लिए एमसीडी की टीम पहुंची थी. इस दौरान एमसीडी के साथ दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात रहे. यह पहल धार्मिक स्थल के पास बने अतिक्रमणों को हटाने के लिए की गई थी. एमसीडी की इस कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों का उग्र रूप भी देखने को मिला था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद संभाला.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के मंगोलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एमसीडी ने कही ये बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.