धनबाद: सोमवार को धनबाद कोर्ट की महिला वकील नेहा अग्रवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसे लेकर कोर्ट के सभी वकील मंगलवार को एक दिन के लिए पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे. अधिवक्ता नेहा अग्रवाल की मौत के बाद कोर्ट के वकीलों में शोक की लहर है. महिला वकील की मौत से कोर्ट के सभी वकील मर्माहत हैं.
अधिवक्ता मुकुल तिवारी ने बताया कि सोमवार को बेहद ही दुखद घटना घटी है. आज दिवंगत नेहा वर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए सभी अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा है. उन्होंने कहा कि वह एक कर्मठ महिला थीं. हर दिन कोर्ट उनका आना रहता था. बहुत कम उनकी अनुपस्थिति रहती थी. वह काफी मिलनसार भी थी. लोगों के प्रति उनका व्यवहार काफी अच्छा था. लेकिन आज वह हमारे बीच नहीं रही, वह हम सभी को हमेशा याद आएंगी. कोर्ट में बाकी दिनों की अपेक्षा मंगलवार को काफी सन्नाटा देखने को मिला.
अधिवक्ता मुकुल तिवारी ने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए सरकार, प्रशासन, सांसद और विधायक से गुजारिश करेंगे कि कम से कम आम लोगों के लिए ऐसी व्यवस्था हो जिससे कि कोई भी हाइवा या लोडेड गाड़ी दिन में सड़क पर न चले. जिससे आमलोगों को भी राहत मिलेगी और इस तरह की घटनाओं से भी बचा जा सकता है.
बताते चलें कि सोमवार को झरिया कतरास मोड़ में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ था. जिसमें अधिवक्ता नेहा अग्रवाल की मौत हो गई थी. नेहा धनबाद कोर्ट से कामकाज करने के बाद अपने पति के साथ बाइक पर घर डिग्वाडीह जा रही थी. कतरास मोड़ के समीप एक हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें महिला के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हैं.
ये भी पढ़ें- धनबाद में हाइवा ने बाइक सवार महिला वकील को रौंदा, फूटा लोगों का गुस्सा