ETV Bharat / state

अल्मोड़ा की स्निग्धा तिवारी इनक्लो के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लेंगी हिस्सा, यूरोप में 16 अप्रैल से शुरु होगा अधिवेशन - Advocate Snigdha Tiwari - ADVOCATE SNIGDHA TIWARI

Advocate Snigdha Tiwari अल्मोड़ा निवासी अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी यूरोप में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टीज ऑर्गेनाइजेशन (इनक्लो) के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. यह अंतराष्ट्रीय सम्मेलन यूरोप में 16 से 18 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 3:06 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 3:13 PM IST

अल्मोड़ा: यूरोप में नागरिक स्वतंत्रता को लेकर इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टीज ऑर्गेनाइजेशन (इनक्लो) का अंतराष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें अल्मोड़ा की बेटी स्निग्धा तिवारी हिस्सा लेंगी. इनक्लो की ओर से उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. वह 14 अप्रैल को इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए यूरोप के लिए रवाना होंगी.

उच्च न्यायालय नैनीताल की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी ने बताया कि यूरोप में होने वाला यह अधिवेशन 16 से 18 अप्रैल को होने जा रहा है. इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टीज ऑर्गेनाइजेशन (इनक्लो) दुनिया भर के 15 प्रमुख नागरिक अधिकार संगठनों का अंतरराष्ट्रीय समूह है, जो जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकारों के हनन के साथ-साथ नागरिकों की निजिता के अधिकार के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर सक्रियता से कार्य करता आ रहा है. इनक्लो दुनिया भर के प्रमुख मुद्दों व मामलों पर गहन अध्यन कर आईसीजे और संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्तुत करने की पैरवी करता है.

Advocate Snigdha Tiwari
अल्मोड़ा की स्निग्धा तिवारी इनक्लो के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में लेंगी हिस्सा

बता दें कि स्निग्धा तिवारी को इनक्लो की तरफ से इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में इस समूह की ओर से चल रहे न्यायिक व अन्य मामलों में सलाहकार नियुक्त किया गया है. उच्च न्यायालय नैनीताल की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता पीसी तिवारी की बेटी हैं. स्निग्धा तिवारी लंबे समय से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मानवाधिकार, जलवायु परिवर्तन, एसिड अटैक सर्वाइवर्स, पथ विक्रेताओं, नानिसार, जोशीमठ भू धंसाव व समाज के कमजोर व वंचित तबकों की पैरवी करती आ रही हैं. अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी पहले भी अनेक पर्यावरण, जलवायू परिवर्तन आदि के मुद्दे पर कई वैश्विक सम्मेलनों में भाग लेती रही हैं. उनकी इस उपलब्धी पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने खुशी व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा: यूरोप में नागरिक स्वतंत्रता को लेकर इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टीज ऑर्गेनाइजेशन (इनक्लो) का अंतराष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें अल्मोड़ा की बेटी स्निग्धा तिवारी हिस्सा लेंगी. इनक्लो की ओर से उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. वह 14 अप्रैल को इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए यूरोप के लिए रवाना होंगी.

उच्च न्यायालय नैनीताल की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी ने बताया कि यूरोप में होने वाला यह अधिवेशन 16 से 18 अप्रैल को होने जा रहा है. इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टीज ऑर्गेनाइजेशन (इनक्लो) दुनिया भर के 15 प्रमुख नागरिक अधिकार संगठनों का अंतरराष्ट्रीय समूह है, जो जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकारों के हनन के साथ-साथ नागरिकों की निजिता के अधिकार के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर सक्रियता से कार्य करता आ रहा है. इनक्लो दुनिया भर के प्रमुख मुद्दों व मामलों पर गहन अध्यन कर आईसीजे और संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्तुत करने की पैरवी करता है.

Advocate Snigdha Tiwari
अल्मोड़ा की स्निग्धा तिवारी इनक्लो के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में लेंगी हिस्सा

बता दें कि स्निग्धा तिवारी को इनक्लो की तरफ से इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में इस समूह की ओर से चल रहे न्यायिक व अन्य मामलों में सलाहकार नियुक्त किया गया है. उच्च न्यायालय नैनीताल की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता पीसी तिवारी की बेटी हैं. स्निग्धा तिवारी लंबे समय से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मानवाधिकार, जलवायु परिवर्तन, एसिड अटैक सर्वाइवर्स, पथ विक्रेताओं, नानिसार, जोशीमठ भू धंसाव व समाज के कमजोर व वंचित तबकों की पैरवी करती आ रही हैं. अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी पहले भी अनेक पर्यावरण, जलवायू परिवर्तन आदि के मुद्दे पर कई वैश्विक सम्मेलनों में भाग लेती रही हैं. उनकी इस उपलब्धी पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने खुशी व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 11, 2024, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.