ETV Bharat / state

एडवोकेट पीयूष वर्मा हिमाचल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष, एडवोकेट किरण धीमान उपाध्यक्ष बनीं - HP high court association election

Piyush Verma become Himachal High Court Association President: पीयूष वर्मा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. अध्यक्ष सहित तीन पदों के लिए कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे. डिटेल में पढ़ें खबर...

ADVOCATE PIYUSH VERMA
एडवोकेट पीयूष वर्मा बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 6:58 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कमान अब एडवोकेट पीयूष वर्मा संभालेंगे. पीयूष वर्मा ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में एडवोकेट दिलीप कायथ को उल्लेखनीय मतों के अंतर से हराया है. शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में पीयूष वर्मा के अलावा उपाध्यक्ष पद पर किरण धीमान और महासचिव पद पर एडवोकेट देवेंद्र कुमार चुने गए हैं. अध्यक्ष सहित तीन पदों के लिए कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे.

पीयूष वर्मा को वकीलों का खूब समर्थन मिला. संजौली कॉलेज में पढ़े पीयूष वर्मा छात्र जीवन से ही डिबेट में अपने तर्कों की धार के लिए चर्चित रहे हैं. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पीयूष वर्मा को 691 मत हासिल हुए. अध्यक्ष पद के लिए तीन अधिवक्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की थी.

इनमें अधिवक्ता तारा सिंह चौहान, पीयूष वर्मा और दलीप सिंह कायथ का नाम था. तिकोने मुकाबले में बाजी पीयूष वर्मा के हाथ लगी. दिलीप सिंह कायथ को 313 मत मिले. तारा सिंह चौहान तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 242 मत हासिल हुए. वहीं, एडवोकेट किरण धीमान व एडवोकेट मधुरिका शेखों वर्मा में उपाध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला हुआ.

इस पद पर हुए चुनाव में किरण धीमान को 763 मत मिले. वहीं, मधुरिका शेखों वर्मा को कुल 455 मत प्राप्त हुए. महासचिव पद के लिए एडवोकेट देवेंद्र कुमार ठाकुर को 63 मत हासिल हुए. उनके मुकाबले चुनाव में खड़े एडवोकेट रोशन लाल को 564 मत मिले. बार एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए कुल 1505 एडवोकेट्स में से 1255 ने अपने मतों का प्रयोग किया. इस बार इन चुनावों में नोटा का भी प्रावधान था. नई जिम्मेदारी के लिए पीयूष वर्मा ने सभी एडवोकेट्स का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 29 HAS के हुए तबादले, जानिए किस को कहां मिली पोस्टिंग

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कमान अब एडवोकेट पीयूष वर्मा संभालेंगे. पीयूष वर्मा ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में एडवोकेट दिलीप कायथ को उल्लेखनीय मतों के अंतर से हराया है. शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में पीयूष वर्मा के अलावा उपाध्यक्ष पद पर किरण धीमान और महासचिव पद पर एडवोकेट देवेंद्र कुमार चुने गए हैं. अध्यक्ष सहित तीन पदों के लिए कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे.

पीयूष वर्मा को वकीलों का खूब समर्थन मिला. संजौली कॉलेज में पढ़े पीयूष वर्मा छात्र जीवन से ही डिबेट में अपने तर्कों की धार के लिए चर्चित रहे हैं. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पीयूष वर्मा को 691 मत हासिल हुए. अध्यक्ष पद के लिए तीन अधिवक्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की थी.

इनमें अधिवक्ता तारा सिंह चौहान, पीयूष वर्मा और दलीप सिंह कायथ का नाम था. तिकोने मुकाबले में बाजी पीयूष वर्मा के हाथ लगी. दिलीप सिंह कायथ को 313 मत मिले. तारा सिंह चौहान तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 242 मत हासिल हुए. वहीं, एडवोकेट किरण धीमान व एडवोकेट मधुरिका शेखों वर्मा में उपाध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला हुआ.

इस पद पर हुए चुनाव में किरण धीमान को 763 मत मिले. वहीं, मधुरिका शेखों वर्मा को कुल 455 मत प्राप्त हुए. महासचिव पद के लिए एडवोकेट देवेंद्र कुमार ठाकुर को 63 मत हासिल हुए. उनके मुकाबले चुनाव में खड़े एडवोकेट रोशन लाल को 564 मत मिले. बार एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए कुल 1505 एडवोकेट्स में से 1255 ने अपने मतों का प्रयोग किया. इस बार इन चुनावों में नोटा का भी प्रावधान था. नई जिम्मेदारी के लिए पीयूष वर्मा ने सभी एडवोकेट्स का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 29 HAS के हुए तबादले, जानिए किस को कहां मिली पोस्टिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.