शिमला: हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में स्नातक डिग्री कोर्स के नए शैक्षणिक सत्र के लिए एकेडमिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है. निदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय ने इसे कॉलेजों में लागू किए जाने को लेकर निर्देश दिए हैं.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और सरदार पटेल विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में यह शेड्यूल लागू होगा. इसके तहत नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया, नियमित कक्षाएं और परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. अतिरिक्त शिक्षा सचिव की ओर से जारी किए शेड्यूल के अनुसार, 3 जून से 15 जुलाई तक कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलेगी.
कॉलेजों में इस दौरान प्रवेश पूर्व काउंसलिंग भी होगी. 16 जुलाई को यूजी प्रथम वर्ष की एक बजे कॉलेज में पहली प्रवेश मेरिट जारी की जाएगी. प्रवेश पाने वाले छात्रों को 16 से 19 जून तक तीन दिन का समय फीस जमा करवाने के लिए मिलेगा.
कॉलेजों में 20 जुलाई को प्रथम वर्ष की दूसरी प्रवेश मेरिट जारी की जाएगी. इसमें शामिल छात्र जो प्रवेश पाएंगे उन्हें उसी दिन 11 बजे तक फीस जमा करवानी पड़ेगी. प्रथम वर्ष के लिए 22 जुलाई को कॉलेजों में ओरिएंटेशन और परिचय सत्र होगा.
यूजी डिग्री कोर्स के दूसरे और अंतिम वर्ष के लिए 6 जून से 15 जुलाई तक 31 दिन के रोल ऑन आधार पर प्रवेश मिलेगा. 6 से 19 जुलाई तक फीस जमा होगी. 20 से 22 जुलाई तक इन दोनों कक्षाओं के प्रवेश के बाद काउंसलिंग सत्र होंगे. शेड्यूल के मुताबिक 23 जुलाई से 28 अक्टूबर, 4 नवंबर से 31 दिसंबर तक और 5 फरवरी 2025 से लेकर 29 मार्च तक 181 दिनों तक नियमित कक्षाएं होंगी.
कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 65 दिनों की छुट्टियां रहेंगी. इसमें 16 जून से 12 जुलाई तक गर्मियों का अवकाश, 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां, एक जनवरी 2025 से 4 फरवरी तक सर्दियों की छुट्टियां होंगी.
1 अप्रैल से 15 मई तक कॉलेजों में नए सत्र में यूजी डिग्री कोर्स के एग्जाम होंगे. 1 अप्रैल से 15 मई 2025 तक 44 दिन की वार्षिक परीक्षाएं होंगी. 10 अप्रैल से 17 मई तक मूल्यांकन और 30 जुलाई तक परीक्षाओं के परिणाम घोषित होंगे.
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में हुई यूजी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने को 31 जुलाई 2024 तक की समय सीमा तय की गई है. 7 सितंबर तक रिवेल्यूशन परिणाम घोषित होंगे जबकि सत्र 2023-24 की अनुपूरक परीक्षाएं सितंबर में होंगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पड़ रही झुलसाती गर्मी, शिमला समेत कई जिलों में हीट वेब का अलर्ट