श्रीनगर: प्रदेश के एक मात्र केन्द्रीय विवि में नए शैक्षणिक सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों सहित विवि से सम्बद्ध सरकारी गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयो में 15 जुलाई से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. विवि इस बार 25 जुलाई से अपने वर्ष 2024 -25 के नए शैक्षणिक सत्र का आगाज करने जा रहा है.
इस बार पीजी में विवि खुद ही प्रवेश परीक्षा करवा रहा है. यूजी में एडमिशन के लिए छात्रों को एनटीए द्वारा सीयूटी का एग्जाम देना पड़ रहा है. जिसके परीक्षा परिणाम की घोषणा 30 जून को होगी. जिसके 15 दिन बाद से विवि एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
हेमवती नंदन गढ़वाल विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष शुधा सुधांशु थपलियाल ने ने कहा विवि का परीक्षा अनुभाग एग्जाम की तिथियों को आगे बढ़ा रहा है. जिससे पूरा सिस्टम ही बदल रहा है. ऐसे में विवि किस तरह से समय पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर सकेगा. इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने बताया पिछले शैक्षणिक सत्र में भी विवि समय पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के दावे करता था, लेकिन तब भी एडमिशन अगस्त, सितंबर महीने में शुरू हुए. इस बार भी यही होता हुआ दिखाई दे रहा है.
गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो एमएस नेगी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा इस वर्ष 15 जुलाई से एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 30 जून तक यूजी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट सामने आ जाएंगे. जिसके 15 दिन बाद से एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पीजी के लिए भी विवि खुद ही प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करवा रहा है. जिसे समय से पूरा कर दिया जाएगा. कोशिश होगी कि 25 जुलाई से नये एजुकेशन सत्र को शुरू कर दिया जाये.