लखनऊ: नर्सिंग कॉलेजों में एक अगस्त से नया एकेडमिक सत्र शुरू हो जाएगा. कॉलेजों में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और नर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे. प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने की 30 सितंबर 2024 है. यह सूचना उप्र. स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने जारी की है.
आनलाइन केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया अपनाने से प्रतिभावान छात्र-छात्राएं कोर्स में दाखिला पा सकेंगे. शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी. कॉलेजों की मनमानी रुकेगी. किसी अन्य आधार के बल पर मनचाहे लोगों को कोर्स में दाखिला नहीं मिल पाएगा.
प्रदेश के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों में चल रहे जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स में दाखिला की प्रक्रिया बदल दी गई है. अब प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला होगा. परीक्षा के बाद मेरिट बनेगी. फिर उसी आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे.
प्रदेश के 386 कॉलेजों में 17845 छात्रों को दाखिला मिलेगा. प्रदेश सरकार की ओर से चिकित्सा शिक्षा के साथ ही नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
इसी रणनीति के तहत दो साल से नर्सिंग और पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्स में प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला दिया जा रहा है. अब तीन वर्षीय जीएनएम डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए भी भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इसके लिए शासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. निर्देश दिया गया है कि सत्र 2024-25 में जीएनएम में दाखिला ऑनलाइन केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के तहत लिया जाए.
ये भी पढ़ेंः शिक्षकों की सैलरी से हर महीने कटता रहा इनकम टैक्स, रिटर्न भरने की बारी आयी तो बड़ा स्कैम आया सामने