ETV Bharat / state

500 साल पुराने सौंधन किले की प्रशासन ने ली सुध, संभल डीएम-एसपी ने किया दौरा, अतिक्रमणकारियों पर चलेगा डंडा - SAUNDHAN FORT OF SAMBHAL

ASI संरक्षित सौंधन के किले का होगा सौंदर्यकरण, किले की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन करेगा कार्रवाई

ETV Bharat
किले के खंडहर को अधिकारी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 10:18 PM IST

संभल: यूपी के संभल में एक तरफ प्राचीन मंदिर, तीर्थ स्थलों, बावरियों और कुएं को संरक्षित करने का कार्य प्रशासन जोरशोर से कर रहा है. वहीं अब ASI संरक्षित धरोहरों को भी संवारने पर प्रशासन की कवायद तेज हो गई है. शनिवार को कलेक्टर और एसपी ने ASI संरक्षित 500 साल पुराने सौंधन किले का निरीक्षण किया है. इस दौरान अधिकारियों ने जल्द से जल्द किले के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटाने और इस किले को संरक्षित करने की बात कही है.

बता दें कि संभल जिले में कुल 6 ASI संरक्षित धरोहर हैं जिन्हें प्रशासन ने संवारने का जिम्मा लिया है. इन्हीं धरोहरों में से एक ASI संरक्षित सौंधन का किला भी है. जो करीब 500 साल पुराना बताया जा रहा है. ये किला संभल सदर तहसील से करीब 15 किलोमीटर दूर सौंधन मोहम्मदपुर में बना हुआ है. जिले के कैलादेवी थाना इलाके में पड़ने वाला ये किला फिलहाल ASI के संरक्षण में है लेकिन रखरखाव नहीं होने की वजह से वर्तमान में ये लगभग खंडहर में तब्दील हो चुका है.

सौंधन किले के आसपास की जमीन पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है. हालांकि शनिवार को संभल जिले के DM डॉ राजेंद्र पेंसिया, SP कृष्ण कुमार विश्नोई और SDM डॉ वंदना मिश्रा सहित सभी बड़े अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने जब इस ऐतिहासिक किले की हालत को देखा तो उनको विश्वास नहीं हुआ. क्योंकि ये ऐतिहासिक इमारत खंडहर में तब्दील हो चुकी है. इसके आसपास लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया. जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी भी जताई.

किले का निरीक्षण करते डीएम-एसपी (Video Credit; ETV Bharat)

किले के निरीक्षण के बाद जिला अधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि अन्य स्मारकों की तरह ही इस ऐतिहासिक स्मारक का भी सौंदर्यकरण कराया जाएगा. जिन लोगों ने यहां अवैध अतिक्रमण कर लिया है उसे भी कब्जा मुक्त कराया जाएगा. इसको लेकर एएसआई के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी.

यह भी पढ़ें : संभल में वक्फ संपत्तियों की जांच में अधिकारी-कर्मचारी दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई, डीएम की चेतावनी

संभल: यूपी के संभल में एक तरफ प्राचीन मंदिर, तीर्थ स्थलों, बावरियों और कुएं को संरक्षित करने का कार्य प्रशासन जोरशोर से कर रहा है. वहीं अब ASI संरक्षित धरोहरों को भी संवारने पर प्रशासन की कवायद तेज हो गई है. शनिवार को कलेक्टर और एसपी ने ASI संरक्षित 500 साल पुराने सौंधन किले का निरीक्षण किया है. इस दौरान अधिकारियों ने जल्द से जल्द किले के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटाने और इस किले को संरक्षित करने की बात कही है.

बता दें कि संभल जिले में कुल 6 ASI संरक्षित धरोहर हैं जिन्हें प्रशासन ने संवारने का जिम्मा लिया है. इन्हीं धरोहरों में से एक ASI संरक्षित सौंधन का किला भी है. जो करीब 500 साल पुराना बताया जा रहा है. ये किला संभल सदर तहसील से करीब 15 किलोमीटर दूर सौंधन मोहम्मदपुर में बना हुआ है. जिले के कैलादेवी थाना इलाके में पड़ने वाला ये किला फिलहाल ASI के संरक्षण में है लेकिन रखरखाव नहीं होने की वजह से वर्तमान में ये लगभग खंडहर में तब्दील हो चुका है.

सौंधन किले के आसपास की जमीन पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है. हालांकि शनिवार को संभल जिले के DM डॉ राजेंद्र पेंसिया, SP कृष्ण कुमार विश्नोई और SDM डॉ वंदना मिश्रा सहित सभी बड़े अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने जब इस ऐतिहासिक किले की हालत को देखा तो उनको विश्वास नहीं हुआ. क्योंकि ये ऐतिहासिक इमारत खंडहर में तब्दील हो चुकी है. इसके आसपास लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया. जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी भी जताई.

किले का निरीक्षण करते डीएम-एसपी (Video Credit; ETV Bharat)

किले के निरीक्षण के बाद जिला अधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि अन्य स्मारकों की तरह ही इस ऐतिहासिक स्मारक का भी सौंदर्यकरण कराया जाएगा. जिन लोगों ने यहां अवैध अतिक्रमण कर लिया है उसे भी कब्जा मुक्त कराया जाएगा. इसको लेकर एएसआई के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी.

यह भी पढ़ें : संभल में वक्फ संपत्तियों की जांच में अधिकारी-कर्मचारी दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई, डीएम की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.