ETV Bharat / state

रामनगर में अतिक्रमण पर गरजा पीला पंजा, 35 दुकानों को किया ध्वस्त - encroachment Action in Ramnagar - ENCROACHMENT ACTION IN RAMNAGAR

Ramnagar Encroachment Action रामनगर में प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की. प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन से 35 अतिक्रमण को ध्वस्त किया. वहीं प्रशासन द्वारा लोगों को पहले की नोटिस जारी कर दिया गया था.

Administration took action against encroachment in Ramnagar
रामनगर में प्रशासन ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2024, 9:23 AM IST

रामनगर में अतिक्रमण किया ध्वस्त (Video- ETV Bharat)

रामगर: नैनीताल जिले के रामनगर में मंडी समिति के बाहर 35 अतिक्रमण पर प्रशासन का पीला पंजा चला. वहीं पूर्व में प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा था. अतिक्रमणकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब ना देने पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. वहीं इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही.

रामनगर में प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से मंडी समिति के मुख्य गेट के बाहर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर अतिक्रमण हटाया. हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के किसी भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि फरवरी माह में इस क्षेत्र का सीमांकन कर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर 35 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे. इसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर पक्ष रखने के लिए कहा गया था.

उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब ना मिलने पर सभी को नोटिस भेज कर स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. एसडीएम ने बताया कि चिन्हित 35 अतिक्रमणकारियों में 11 लोगों द्वारा दुकान खोल कर व्यापार भी शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में अतिक्रमण पूरी तरह हटा दिया गया है. कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में अतिक्रमण ना करने की चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

बताया कि अब यह क्षेत्र नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हो गया है, जिसके बाद अब नगर पालिका द्वारा भी यहां पर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जो अवैध अतिक्रमण है उसे जल्द हटाने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा 27 और 28 तारीख को मंडी को बंद रखा गया. अब इस क्षेत्र में 40 दुकानें बनाई जाएंगी, जो किसानों को नियम अनुसार आवंटित की जाएगी.

पढ़ें-ऋषिकेश में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने 'पीला पंजा' चलाकर किया ध्वस्त

रामनगर में अतिक्रमण किया ध्वस्त (Video- ETV Bharat)

रामगर: नैनीताल जिले के रामनगर में मंडी समिति के बाहर 35 अतिक्रमण पर प्रशासन का पीला पंजा चला. वहीं पूर्व में प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा था. अतिक्रमणकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब ना देने पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. वहीं इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही.

रामनगर में प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से मंडी समिति के मुख्य गेट के बाहर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर अतिक्रमण हटाया. हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के किसी भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि फरवरी माह में इस क्षेत्र का सीमांकन कर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर 35 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे. इसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर पक्ष रखने के लिए कहा गया था.

उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब ना मिलने पर सभी को नोटिस भेज कर स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. एसडीएम ने बताया कि चिन्हित 35 अतिक्रमणकारियों में 11 लोगों द्वारा दुकान खोल कर व्यापार भी शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में अतिक्रमण पूरी तरह हटा दिया गया है. कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में अतिक्रमण ना करने की चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

बताया कि अब यह क्षेत्र नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हो गया है, जिसके बाद अब नगर पालिका द्वारा भी यहां पर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जो अवैध अतिक्रमण है उसे जल्द हटाने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा 27 और 28 तारीख को मंडी को बंद रखा गया. अब इस क्षेत्र में 40 दुकानें बनाई जाएंगी, जो किसानों को नियम अनुसार आवंटित की जाएगी.

पढ़ें-ऋषिकेश में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने 'पीला पंजा' चलाकर किया ध्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.