ETV Bharat / state

रामनगर में ओवर रेट पर बिकती मिली शराब, प्रशासन ने ठोका 50 हजार रुपए का जुर्माना - Liquor Shop Raid Ramnagar

Wine Shop Raid in Ramnagar रामनगर में ओवर रेट पर शराब बेचे जा रहे हैं. इसका खुलासा छापेमारी में हुआ है. ओवर रेटिंग और अनियमितता मामले में प्रशासन की टीम ने एक दुकान पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान ठेका संचालकों में हड़कंप मचा रहा.

Wine Shop Raid Ramnagar
ठेके में छापेमारी (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 11, 2024, 12:28 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर और आस पास के क्षेत्र में स्थित शराब की ठेकों पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. छापेमारी के दौरान शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत सही पाई गई. साथ ही कई तरह की अनियमितताएं भी मिली. जिस पर प्रशासन की टीम ने एक दुकान पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. जबकि, अन्य दुकानों पर कार्रवाई को लेकर आबकारी विभाग को निर्देश दिए गए.

दरअसल, रामनगर में लगातार मिल रही ओवर रेटिंग समेत अन्य कई शिकायतों पर प्रशासन की टीम ने देर रात छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने रानीखेत रोड, भवानीगंज, पिरूमदारा आदि क्षेत्रों में स्थित देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों में छापेमारी की. रामनगर उपजिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, आबकारी निरीक्षक उमेश हृनवाल समेत तमाम अधिकारी छापेमारी की कार्रवाई में शामिल रहे.

ओवर रेट में शराब बेचते हुए पकड़ा गया सेल्समैन: छापेमारी के दौरान टीम को करीबन सभी दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिली. प्रत्यक्ष तौर पर भी टीम ने ओवर रेट में शराब बेचते हुए सेल्समैन को पकड़ा. साथ ही दुकानों और निरीक्षण के दौरान ओवर रेटिंग, बिलिंग मशीन खराब, दुकानों के बाहर रेट चस्पा नहीं मिला साथ ही सीसीटीवी चालू हालत में नहीं पाए गए.

वहीं, प्रशासन की टीम ने भविष्य के लिए सभी को हिदायत दी गई है कि कमियों को दूर कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए. साथ ही शराब की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर अनुरक्षित नहीं पाए गए हैं. उधर, देर रात छापेमारी की कार्रवाई से ठेका संचालकों में हड़कंप मचा रहा.

रामनगर एसडीएम राहुल शाह का कहना है कि देसी और विदेशी मदिरा की दुकानों पर जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. कई दुकानों में अनिमितताएं भी पाई गई है. साथ ही ओवर रेट की लगातार मिल रही शिकायत सही पाई गई है. एक दुकान पर जुर्माना भी लगाया गया है. साथ ही अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई को लेकर आबकारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें-

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर और आस पास के क्षेत्र में स्थित शराब की ठेकों पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. छापेमारी के दौरान शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत सही पाई गई. साथ ही कई तरह की अनियमितताएं भी मिली. जिस पर प्रशासन की टीम ने एक दुकान पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. जबकि, अन्य दुकानों पर कार्रवाई को लेकर आबकारी विभाग को निर्देश दिए गए.

दरअसल, रामनगर में लगातार मिल रही ओवर रेटिंग समेत अन्य कई शिकायतों पर प्रशासन की टीम ने देर रात छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने रानीखेत रोड, भवानीगंज, पिरूमदारा आदि क्षेत्रों में स्थित देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों में छापेमारी की. रामनगर उपजिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, आबकारी निरीक्षक उमेश हृनवाल समेत तमाम अधिकारी छापेमारी की कार्रवाई में शामिल रहे.

ओवर रेट में शराब बेचते हुए पकड़ा गया सेल्समैन: छापेमारी के दौरान टीम को करीबन सभी दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिली. प्रत्यक्ष तौर पर भी टीम ने ओवर रेट में शराब बेचते हुए सेल्समैन को पकड़ा. साथ ही दुकानों और निरीक्षण के दौरान ओवर रेटिंग, बिलिंग मशीन खराब, दुकानों के बाहर रेट चस्पा नहीं मिला साथ ही सीसीटीवी चालू हालत में नहीं पाए गए.

वहीं, प्रशासन की टीम ने भविष्य के लिए सभी को हिदायत दी गई है कि कमियों को दूर कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए. साथ ही शराब की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर अनुरक्षित नहीं पाए गए हैं. उधर, देर रात छापेमारी की कार्रवाई से ठेका संचालकों में हड़कंप मचा रहा.

रामनगर एसडीएम राहुल शाह का कहना है कि देसी और विदेशी मदिरा की दुकानों पर जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. कई दुकानों में अनिमितताएं भी पाई गई है. साथ ही ओवर रेट की लगातार मिल रही शिकायत सही पाई गई है. एक दुकान पर जुर्माना भी लगाया गया है. साथ ही अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई को लेकर आबकारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.