ETV Bharat / state

विकास कार्यों में घोटाले की शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंची टीम, दो पक्षों में हुई नोक-झोंक - Uproar between two parties

Scam Complaint received in Vikasnagar विकासनगर अंतर्गत बैरागी वाला गांव में विकास कार्यों में घोटाले की शिकायत मिलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद आज डीपीआरओ विद्या दत्त सोमनाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम जांच करने पहुंची. इसी बीच दो पक्षों में नोक-झोंक हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 4:11 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 6:35 PM IST

विकास कार्यों में घोटाले की शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंची टीम

विकासनगर: बैरागी वाला गांव के ग्रामीणों ने गांव में हुए विकास कार्यों में घोटाले का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी देहरादून से जांच की गुहार लगाई थी. जिसके बाद जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर डीपीआरओ देहरादून विद्या दत्त सोमनाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम गांव में जांच के लिए पहुंची. जांच टीम ने शिकायतकर्ता के 14 बिंदुओं में से पांच बिंदुओं की जांच की. जिसमें कुछ अनियमिताएं सामने आई.

जांच के दौरान दो पक्षों में नोक-झोंक भी देखने को मिली और काफी देर तक हंगामा होता रहा. जिसके चलते सहसपुर थाना पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की भीड़ को हटाया. वहीं, डीपीआरओ विद्या दत्त सोमनाल ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक जो जांच की गई है. उसमें कुछ जगह अनियमितता पाई गई है. उन्होंने बताया कि सारे बिंदुओं की जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट बनाकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

शिकायतकर्ता विनोद कुमार ने बताया कि उनके द्वारा 14 बिंदुओं को लेकर जिलाधिकारी देहरादून को शिकायत की गई थी. जिस पर जांच टीम द्वारा बार-बार समय दिए जाने के बाद आज जांच की गई है. उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में ग्राम प्रधान के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि पंचायत के कामों में दखलअंदाजी करके सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है. वहीं, अगर अब भी जांच कर कार्रवाई नहीं गई तो, वह लोग न्यायालय जाने के लिए बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें-

विकास कार्यों में घोटाले की शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंची टीम

विकासनगर: बैरागी वाला गांव के ग्रामीणों ने गांव में हुए विकास कार्यों में घोटाले का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी देहरादून से जांच की गुहार लगाई थी. जिसके बाद जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर डीपीआरओ देहरादून विद्या दत्त सोमनाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम गांव में जांच के लिए पहुंची. जांच टीम ने शिकायतकर्ता के 14 बिंदुओं में से पांच बिंदुओं की जांच की. जिसमें कुछ अनियमिताएं सामने आई.

जांच के दौरान दो पक्षों में नोक-झोंक भी देखने को मिली और काफी देर तक हंगामा होता रहा. जिसके चलते सहसपुर थाना पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की भीड़ को हटाया. वहीं, डीपीआरओ विद्या दत्त सोमनाल ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक जो जांच की गई है. उसमें कुछ जगह अनियमितता पाई गई है. उन्होंने बताया कि सारे बिंदुओं की जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट बनाकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

शिकायतकर्ता विनोद कुमार ने बताया कि उनके द्वारा 14 बिंदुओं को लेकर जिलाधिकारी देहरादून को शिकायत की गई थी. जिस पर जांच टीम द्वारा बार-बार समय दिए जाने के बाद आज जांच की गई है. उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में ग्राम प्रधान के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि पंचायत के कामों में दखलअंदाजी करके सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है. वहीं, अगर अब भी जांच कर कार्रवाई नहीं गई तो, वह लोग न्यायालय जाने के लिए बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 15, 2024, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.