भीलवाड़ा. राज्य की भजनलाल सरकार के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान नदी के समीप अवैध रूप से संचालित गार्नेट फैक्ट्री से 15 टन गार्नेट के साथ ही मशीन जब्त की गई.
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने जिले में संचालित एक गार्नेट फैक्ट्री में छापेमारी की. वहीं, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बीगोद स्थित इस गार्नेट फैक्ट्री का निरीक्षण किया. साथ ही मौके से 15 टन गार्नेट, 20 टन मिश्रित गार्नेट के साथ ही दो सेपरेटर मशीन जब्त की.
इसे भी पढ़ें - बूंदी की नमामा थाना पुलिस की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में अवैध खनन का सामान और संसाधन जब्त
इसे भी पढ़ें - डीडवाना में अवैध खनन पर कार्रवाई, 2 जेसीबी, 2 डंपर और 15 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, 5 करोड़ का लगा जुर्माना
वहीं, जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि राज्य सरकार ने अवैध खनन संबंधित गतिविधियों के समूल नाश व इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. इधर, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने समस्त पुलिस वृताधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध खनन के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर थानों में एफआईआर दर्ज की जाए. साथ ही उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जालियां, प्रतापपुरा स्थित बनास नदी के पेटे का निरीक्षण कर अवैध बजरी खनन रोकने से संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं.