ऋषिकेश: एम्स रोड पर कैमिकल फैक्ट्री के निकट सरकारी भूमि पर एक अतिक्रमणकारी ने अवैध कब्जा कर लिया है. सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया. साथ ही टीम ने अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.
पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्जा: बता दें कि एम्स रोड पर कैमिकल फैक्ट्री की दीवार से पहले ही कई अतिक्रमण किए गए हैं, जिन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी बीच एक अतिक्रमणकारी ने सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने के लिए कार्य शुरू किया. सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची और काम को रूकवाया. साथ ही पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी के जरिए अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया.
अतिक्रमणकारी की पहचान में जुटा पीडब्ल्यूडी: पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राजेश चौहान ने बताया कि अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है. अतिक्रमणकारी की पहचान की जा रही है, जिसके बाद उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिस जगह पर अतिक्रमण किया जा रहा था, उसके पीछे एक खाली प्रॉपर्टी पड़ी है, जिस पर एक बैंक ने प्रॉपर्टी को लोन के लिए मॉर्गेज होने की जानकारी सार्वजनिक की है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस भी व्यक्ति की संबंधित प्रॉपर्टी है, वो ही सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहा होगा.
ये भी पढ़ें-