ETV Bharat / state

धनबाद में मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, नक्सल प्रभावित बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Arrangements at polling booths regarding voting. धनबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. नक्सल प्रभावित बूथों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

Administration made special security arrangements at Naxal affected booths regarding voting in Dhanbad
धनबाद में मतदान को लेकर तैयारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 7:48 AM IST

जानकारी देते धनबाद एसएसपी (ETV BHARAT)

धनबादः लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद में 25 मई को मतदान होना है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. धनबाद उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पधाधिकारी माधवी मिश्रा ने कहा कि मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है.

डीसी ने बताया कि सभी चेक नाका पर सुरक्षा कड़े करने के निर्देश दिए गए हैं. सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए 95 माइक्रो ऑब्जर्वर, 283 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 10463 मतदानकर्मी मौजूद रहेंगे. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और 19 जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ETV BHARAT)

कुल 2378 बूथ बनाए गए हैं. जहां वोटर्स के लिए सभी तरह की सुविधाएं रहेंगी. कुल 19 पिंक बूथ बनाए गए हैं. पिंक बूथ पर पूरी तरह से महिला मतदान कर्मियों से मतदान की प्रक्रिया कराई जाएगी. महिला मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. मतदान कराने को लेकर उनमें उत्साह है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी बूथों पर व्यवस्था की गई है.

चुनाव ड्यूटी में लगने वाले जवानों को धनबाद के पुलिस लाइन से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है. इस संदर्भ में एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि नक्सल क्षेत्र अंतर्गत कुल 55 बूथ हैं और जहां शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सीआरपीएफ के साथ साथ जेजे और कोबरा फोर्स को भी उतारा जा चुका है. इसके अलावे 28 क्यूआरटी टीम भी रहेगी. नक्सल क्षेत्र के हर बूथ में एक सेक्शन सीपीएम रहेगा. इसके साथ ही कोबरा और जेजे भी चुनाव अभियान में शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः

छठे चरण का चुनावी रण: रांची सहित 4 सीटों पर 93 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला

चुनावी समरः शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद, जानिए, पिछले चुनाव में कहां पड़े थे सबसे कम वोट

क्या फंस गई है बीजेपी की सीट! एक क्लिक में जानें झारखंड की उन चार लोकसभा क्षेत्रों का हाल, जहां 25 मई को होगा मतदान

जानकारी देते धनबाद एसएसपी (ETV BHARAT)

धनबादः लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद में 25 मई को मतदान होना है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. धनबाद उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पधाधिकारी माधवी मिश्रा ने कहा कि मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है.

डीसी ने बताया कि सभी चेक नाका पर सुरक्षा कड़े करने के निर्देश दिए गए हैं. सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए 95 माइक्रो ऑब्जर्वर, 283 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 10463 मतदानकर्मी मौजूद रहेंगे. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और 19 जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ETV BHARAT)

कुल 2378 बूथ बनाए गए हैं. जहां वोटर्स के लिए सभी तरह की सुविधाएं रहेंगी. कुल 19 पिंक बूथ बनाए गए हैं. पिंक बूथ पर पूरी तरह से महिला मतदान कर्मियों से मतदान की प्रक्रिया कराई जाएगी. महिला मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. मतदान कराने को लेकर उनमें उत्साह है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी बूथों पर व्यवस्था की गई है.

चुनाव ड्यूटी में लगने वाले जवानों को धनबाद के पुलिस लाइन से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है. इस संदर्भ में एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि नक्सल क्षेत्र अंतर्गत कुल 55 बूथ हैं और जहां शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सीआरपीएफ के साथ साथ जेजे और कोबरा फोर्स को भी उतारा जा चुका है. इसके अलावे 28 क्यूआरटी टीम भी रहेगी. नक्सल क्षेत्र के हर बूथ में एक सेक्शन सीपीएम रहेगा. इसके साथ ही कोबरा और जेजे भी चुनाव अभियान में शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः

छठे चरण का चुनावी रण: रांची सहित 4 सीटों पर 93 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला

चुनावी समरः शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद, जानिए, पिछले चुनाव में कहां पड़े थे सबसे कम वोट

क्या फंस गई है बीजेपी की सीट! एक क्लिक में जानें झारखंड की उन चार लोकसभा क्षेत्रों का हाल, जहां 25 मई को होगा मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.