ETV Bharat / state

दौसा में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर और एसपी ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का लिया जायजा - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा की चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए कमर कस ली है. दौसा जिला प्रशासन जिले में लगातार भ्रमण कर लोगों से भयमुक्त होकर वोट डालने की अपील कर रहा है.

चुनाव को लेकर अलर्ट जिला प्रशासन
चुनाव को लेकर अलर्ट जिला प्रशासन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 12:44 PM IST

दौसा. लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है. इसे लेकर दौसा जिले के प्रशासनिक अधिकारी लगातार जिले का भ्रमण कर लोगों को भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर भी उन्हें आश्वस्त कर रहे है. मंगलवार को दौसा जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने लोगों से बात कर बूथ कैप्चिंग सहित चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना की जानकारी प्रशासन को देने के लिए कहा. साथ ही आचार संहिता उलंघन से संबंधित शिकायत सी-विजिल एप पर दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस, दौसा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

इन बूथों का लिया जायजा: निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा और एसपी रंजिता शर्मा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र में जीरोता के मतदान केंद्र संख्या 88 और 89, भण्डाणा के 86 और 87, खेरवाल के 82 और 83 , नांगल बैरसी के 80 और 81, चांदराणा बैरवा की ढाणी के 76 और 77, मालपुरिया के 78, खुरी खुर्द के 71, बापी के 24, रामपुरा के 23, बोरोड़ा के 21 और 22, सैंथल के 2,3,4 और 5, तीतर वाडा खुर्द के 9 और 10, तीतरवाड़ा कला के 11 और 12, बिशनपुरा के 13 और 14, जसोता के 63 और 64 एवं हरिपुरा के 67 और 68 नंबर बूथों का जायजा लिया.

दिव्यांग और बुजुर्गों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी : इस दौरान जिला कलक्टर ने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीण मतदाताओं से मतदान के विषय में बातचीत की, और भयग्रस्त मतदाताओं को मतदान देने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने गांव के सभी ग्राम वासियों को मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान देने की बात कही. साथ ही चुनाव में दिव्यांग, बुजुर्गों को चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया. उन्होंने ग्रामीणों के साथ सी विजिल, 1950 हेल्पलाइन नंबर, बूथ पर दिव्यांगजन के लिए आवश्यक सहायता रैंप, रेलिंग, व्हीलचेयर, आदर्श आचार संहिता आदि पर चर्चा की.

पढ़ें: भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी

चुनाव में भयभीत करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश : वहीं, निरीक्षण के दौरान दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने मतदान केंद्रों पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारीयों को निर्देश दिए. उन्होंने भयभीत करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही लोकसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, और अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर उड़न दस्ता के साथ पुलिस व्यवस्था को 19 अप्रैल तक ओर सजग करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार जाटव, तहसीलदार दौसा राजेंद्र मीणा, तहसीलदार सैंथल, बीडीओ, एसएचओ सदर और सैंथल सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.

दौसा. लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है. इसे लेकर दौसा जिले के प्रशासनिक अधिकारी लगातार जिले का भ्रमण कर लोगों को भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर भी उन्हें आश्वस्त कर रहे है. मंगलवार को दौसा जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने लोगों से बात कर बूथ कैप्चिंग सहित चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना की जानकारी प्रशासन को देने के लिए कहा. साथ ही आचार संहिता उलंघन से संबंधित शिकायत सी-विजिल एप पर दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस, दौसा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

इन बूथों का लिया जायजा: निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा और एसपी रंजिता शर्मा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र में जीरोता के मतदान केंद्र संख्या 88 और 89, भण्डाणा के 86 और 87, खेरवाल के 82 और 83 , नांगल बैरसी के 80 और 81, चांदराणा बैरवा की ढाणी के 76 और 77, मालपुरिया के 78, खुरी खुर्द के 71, बापी के 24, रामपुरा के 23, बोरोड़ा के 21 और 22, सैंथल के 2,3,4 और 5, तीतर वाडा खुर्द के 9 और 10, तीतरवाड़ा कला के 11 और 12, बिशनपुरा के 13 और 14, जसोता के 63 और 64 एवं हरिपुरा के 67 और 68 नंबर बूथों का जायजा लिया.

दिव्यांग और बुजुर्गों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी : इस दौरान जिला कलक्टर ने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीण मतदाताओं से मतदान के विषय में बातचीत की, और भयग्रस्त मतदाताओं को मतदान देने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने गांव के सभी ग्राम वासियों को मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान देने की बात कही. साथ ही चुनाव में दिव्यांग, बुजुर्गों को चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया. उन्होंने ग्रामीणों के साथ सी विजिल, 1950 हेल्पलाइन नंबर, बूथ पर दिव्यांगजन के लिए आवश्यक सहायता रैंप, रेलिंग, व्हीलचेयर, आदर्श आचार संहिता आदि पर चर्चा की.

पढ़ें: भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी

चुनाव में भयभीत करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश : वहीं, निरीक्षण के दौरान दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने मतदान केंद्रों पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारीयों को निर्देश दिए. उन्होंने भयभीत करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही लोकसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, और अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर उड़न दस्ता के साथ पुलिस व्यवस्था को 19 अप्रैल तक ओर सजग करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार जाटव, तहसीलदार दौसा राजेंद्र मीणा, तहसीलदार सैंथल, बीडीओ, एसएचओ सदर और सैंथल सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.