आगरा: शहर के लोहामंडी क्षेत्र एडीएम सिटी कार्यालय का सरकारी कर्मचारी आवास परिसर में स्थित प्राइमरी स्कूल की बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें करता था. रुपये का लालच भी देता था. आरोपी की हरकतें बढ़ी तो बालिकाओं ने अपने घर जाकर माता पिता को सरकारी कर्मचारी की करतूत बताई. जिस पर शनिवार को तीन बालिकाओं के परिजन शनिवार को स्कूल पहुंच गए और स्कूल में हंगामा किया. जब शिक्षकों ने बालिकाओं से पूछा तो उन्होंने स्कूल परिसर में रहने वाले सरकारी कर्मचारी की करतूत बताई. जिसे सुनकर शिक्षक भी हैरान रह गए. बालिकाओं के परिजनों ने आरोपी को दबोच लिया. उसकी पिटाई लगा दी. इसके बाद उसे लोहामंडी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
लोहामंडी थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि, लोहामंडी थाना क्षेत्र में ट्रस्ट का सरकारी सहायता प्राप्त प्राइमरी स्कूल है. जो मंदिर परिसर में संचालित है. जहां पर आसपास की बस्तियों के बच्चे पढ़ने आते हैं. मंदिर परिसर आवास में एडीएम सिटी कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक कुमार परिवार के साथ किराए पर रहता है. स्कूल परिसर में बने टॉयलेट में गेट नहीं है. इस टॉयलेट को परिसर में रहने वाले लोग और बालिकाएं भी उपयोग करती हैं. स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली तीन बालिकाओं ने परिजन से शिकायत की. बताया कि, स्कूल में रहने वाले अशोक कुमार हमारे साथ गलत हरकतें करते हैं. ये सिलसिला कई माह से चल रहा है.
इसे भी पढ़े-फीस माफी का लालच देकर छात्रा को बुलाया कमरे में, प्रिंसिपल पर किशोरी से अश्लील हरकत करने का आरोप - molesting a student in Kanpur
थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि, बालिकाओं की शिकायत पर परिजन स्कूल पहुंचे. स्कूल के शिक्षकों को अशोक कुमार की करतूत बताई. ये बात जब स्कूल की अन्य बालिकाओं को पता हुई, तो उन्होंने भी अशोक कुमार की करतूत बताई. जिसके बाद गुस्साए परिजन और छात्रों ने अशोक कुमार को घर से पकड़ कर मारपीट की. इसके बाद उसे लोहामंडी थाना पर लेकर भीड़ आई. छात्राओं के परिजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. 55 वर्षीय आरोपी कलक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का अध्यक्ष है. जो एडीएम सिटी कार्यालय में तैनात है.
लोहामंडी थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि, आरोपी अशोक कुमार की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. उसके घर में एक विवाहित बेटी और बेटा रहता है. बेटा और बेटी भी हैरान हैं. उन्हें भी अशोक कुमार की हरकतों की जानकारी नहीं थी. जब छात्राओं के परिजन ने स्कूल में शिकायत की, तो परिजनों को बात पता चली. पहले ही ट्रस्ट से मकान को लेकर मुकदमा भी चल रहा है.