पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): देश और दुनिया के शिव भक्तों के लिए खुशखबरी है. जी हां, जल्द ही भक्त आदि कैलाश और ओम पर्वत (ॐ) के दर्शन हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे. जिसके लिए हेली सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. हेली सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है. जिसे लेकर पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी ने एसएसबी, आईटीबीपी और आर्मी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आदि कैलाश और ओम पर्वत की हवाई दर्शन शुरू करने को लेकर चर्चा की गई.
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि ओम पर्वत और आदि कैलाश की हवाई यात्रा को लेकर आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस, एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल, आर्मी और पर्यटन विभाग के अधिकारियों साथ बैठक की गई है. जिसमें चार दिवसीय यात्रा को संपादित किए जाने को लेकर की चर्चा की गई. ताकि, यात्रा सही तरीके से संपादित किया जा सके. यात्रा के दौरान किसी भी तरीके की कोई परेशानी न हो, इस पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.
कैलाश मानसरोवर की यात्रा बंद होने से आदि कैलाश और ॐ पर्वत की तरफ बढ़ रहे यात्री: डीएम जोशी का कहना है कि हेली सेवा शुरू होने से पिथौरागढ़ में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए संसाधन मिलेंगे. बता दें कि बीते साल 12 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश दौरे पर आए थे. जिसके बाद लगातार आदि कैलाश और ॐ पर्वत जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, पिछले 5 सालों से कैलाश मानसरोवर की यात्रा बंद है. जिस कारण भी लोग आदि कैलाश की यात्रा और ओम पर्वत की यात्रा पर आ रहे हैं.
व्यास जनजाति संघर्ष समिति कर चुका है विरोध: उधर, पिथौरागढ़ में हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन कराने के विरोध में व्यास जनजाति संघर्ष समिति आंदोलन कर चुका है. उन्होंने साफ कहना है कि इस फैसले से स्थानीय लोगों के हित प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही जिन लोगों ने लाखों रुपए का लोन लेकर होमस्टे समेत पर्यटन व्यापार के लिए वाहन आदि में पैसा खर्च किया है, उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने उच्च क्षेत्र में पारिस्थितिकी तंत्र और दुर्लभ प्रजाति के जानवर पर खतरा मंडराने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें-
- ओम पर्वत और आदि कैलाश में हवाई सेवा के विरोध में उतरे ग्रामीण, लोस चुनाव 2024 का बहिष्कार करने की दी चेतावनी
- शिव नगरी के रूप में विकसित होगा भारत चीन सीमा पर बसा गुंजी गांव, आदि कैलाश के होंगे दर्शन
- अब हेलीकॉप्टर से कीजिए बदरीनाथ के दर्शन, 10 अप्रैल से शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग
- चारधाम यात्रा 2024: केदारनाथ धाम की यात्रा होगी महंगी, हेली सेवाओं का बढ़ेगा किराया!