ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - inspection of district hospital

स्वास्थ्य व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर लगातार मॉनिटरिंग और दौरे कर रहे हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने जिला अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का खुद जायजा लिया. बड़े अफसर के अस्पताल पहुंचने की खबर से घंटों जिला अस्पताल में डॉक्टर और प्रबंधन दोनों सुविधाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे.

INSPECTION OF DISTRICT HOSPITAL
अस्पताल का औचक निरीक्षण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 24, 2024, 7:50 PM IST

Updated : May 24, 2024, 7:59 PM IST

अस्पताल का औचक निरीक्षण (Etv Bharat)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: स्वास्थ्य सुविधाओं को और दुरुस्त करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अफसर लगातार सरकारी अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने जिला अस्पताल का दौरा किया. मनोज पिंगुआ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीजों को मिली रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया.
जिला अस्पताल के दौरे पर पहुंचे अफसर: स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने के लिए अफसरों की टोली अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ के नेतृत्व में पहुंची थी. अफसरों ने बाह्य रोगी विभाग को चेक किया उसके बाद वो वार्ड में भर्ती मरीजों के पास पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने शिशु रोग, सैंपल कलेक्शन कक्ष, सहित लैब की पूरी जानकारी ली. अस्पताल में लगे मशीनों को लेकर भी प्रबंधन से जानकारी मांगी.

डॉक्टरों और नर्सों को दिए सख्त निर्देश: अस्पताल से मरीजों को मिलने वाली दवाओं को लेकर पिंगुआ ने कड़े दिशा निर्देश दिए. पिंगुआ ने कहा कि दवाओं को देते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि दवाएं एक्सपायरी नहीं हों. एक्सपायर होने से पहले ही दवाओं का वितरण कर दिया जाए. लैब में लगे मशीनों को भी समय समय पर चेक करते रहें. मशीनों के रख रखवा पर भी खास ध्यान दिया जाए.

''ये एक रुटीन प्रक्रिया है जो समय समय पर चलते रहती है. हमने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. जो कमियां हमें नजर आई हैं उसे दूर किया जाएगा. मरीजों को बेहतर सुविधा और इलाज मिले ये हमारी प्राथमिकता है''.- मनोज पिंगुआ, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव

सुधरेंगे हालात: छत्तीसगढ़ के दूर दराज वाले इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का हमेशा से बुरा हाल रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए जिस तरह से अफसर जिला अस्पताल के दौरे पर पहुंचे हैं उससे ये उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवा और बेहतर होगी.

जिला अस्पताल में लापरवाही पड़ी भारी, कलेक्टर ने सिविल सर्जन समेत 18 लोगों को थमाया नोटिस - Dhamtari Collector Action
सूरजपुर जिला अस्पताल में घूम रहा 'मिस्टर इंडिया', पुलिस के लिए बने चुनौती
डीएमएफ मद से डॉक्टरों को डबल सैलरी देने का मामला , बलरामपुर सीएमएचओ ने लगाई रोक, एक की सेवा समाप्त

अस्पताल का औचक निरीक्षण (Etv Bharat)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: स्वास्थ्य सुविधाओं को और दुरुस्त करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अफसर लगातार सरकारी अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने जिला अस्पताल का दौरा किया. मनोज पिंगुआ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीजों को मिली रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया.
जिला अस्पताल के दौरे पर पहुंचे अफसर: स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने के लिए अफसरों की टोली अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ के नेतृत्व में पहुंची थी. अफसरों ने बाह्य रोगी विभाग को चेक किया उसके बाद वो वार्ड में भर्ती मरीजों के पास पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने शिशु रोग, सैंपल कलेक्शन कक्ष, सहित लैब की पूरी जानकारी ली. अस्पताल में लगे मशीनों को लेकर भी प्रबंधन से जानकारी मांगी.

डॉक्टरों और नर्सों को दिए सख्त निर्देश: अस्पताल से मरीजों को मिलने वाली दवाओं को लेकर पिंगुआ ने कड़े दिशा निर्देश दिए. पिंगुआ ने कहा कि दवाओं को देते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि दवाएं एक्सपायरी नहीं हों. एक्सपायर होने से पहले ही दवाओं का वितरण कर दिया जाए. लैब में लगे मशीनों को भी समय समय पर चेक करते रहें. मशीनों के रख रखवा पर भी खास ध्यान दिया जाए.

''ये एक रुटीन प्रक्रिया है जो समय समय पर चलते रहती है. हमने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. जो कमियां हमें नजर आई हैं उसे दूर किया जाएगा. मरीजों को बेहतर सुविधा और इलाज मिले ये हमारी प्राथमिकता है''.- मनोज पिंगुआ, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव

सुधरेंगे हालात: छत्तीसगढ़ के दूर दराज वाले इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का हमेशा से बुरा हाल रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए जिस तरह से अफसर जिला अस्पताल के दौरे पर पहुंचे हैं उससे ये उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवा और बेहतर होगी.

जिला अस्पताल में लापरवाही पड़ी भारी, कलेक्टर ने सिविल सर्जन समेत 18 लोगों को थमाया नोटिस - Dhamtari Collector Action
सूरजपुर जिला अस्पताल में घूम रहा 'मिस्टर इंडिया', पुलिस के लिए बने चुनौती
डीएमएफ मद से डॉक्टरों को डबल सैलरी देने का मामला , बलरामपुर सीएमएचओ ने लगाई रोक, एक की सेवा समाप्त
Last Updated : May 24, 2024, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.