गौरेला पेंड्रा मरवाही: स्वास्थ्य सुविधाओं को और दुरुस्त करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अफसर लगातार सरकारी अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने जिला अस्पताल का दौरा किया. मनोज पिंगुआ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीजों को मिली रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया.
जिला अस्पताल के दौरे पर पहुंचे अफसर: स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने के लिए अफसरों की टोली अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ के नेतृत्व में पहुंची थी. अफसरों ने बाह्य रोगी विभाग को चेक किया उसके बाद वो वार्ड में भर्ती मरीजों के पास पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने शिशु रोग, सैंपल कलेक्शन कक्ष, सहित लैब की पूरी जानकारी ली. अस्पताल में लगे मशीनों को लेकर भी प्रबंधन से जानकारी मांगी.
डॉक्टरों और नर्सों को दिए सख्त निर्देश: अस्पताल से मरीजों को मिलने वाली दवाओं को लेकर पिंगुआ ने कड़े दिशा निर्देश दिए. पिंगुआ ने कहा कि दवाओं को देते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि दवाएं एक्सपायरी नहीं हों. एक्सपायर होने से पहले ही दवाओं का वितरण कर दिया जाए. लैब में लगे मशीनों को भी समय समय पर चेक करते रहें. मशीनों के रख रखवा पर भी खास ध्यान दिया जाए.
''ये एक रुटीन प्रक्रिया है जो समय समय पर चलते रहती है. हमने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. जो कमियां हमें नजर आई हैं उसे दूर किया जाएगा. मरीजों को बेहतर सुविधा और इलाज मिले ये हमारी प्राथमिकता है''.- मनोज पिंगुआ, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव
सुधरेंगे हालात: छत्तीसगढ़ के दूर दराज वाले इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का हमेशा से बुरा हाल रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए जिस तरह से अफसर जिला अस्पताल के दौरे पर पहुंचे हैं उससे ये उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवा और बेहतर होगी.