ETV Bharat / state

काशी साहित्य कला उत्सव में अभिनेता आशुतोष राणा ने शिव तांडव से बांधा समां, आज होगा कवि सम्मेलन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 1:02 PM IST

वाराणसी में 'काशी साहित्य कला उत्सव' (Kashi Literature and Art Festival) का आयोजन हो रहा है. यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. अलग-अलग दिनों पर अलग-अलग जानी मानी हस्तियां इस आयोजन का हिस्सा बन रहीं हैं.

आज भी कार्यक्रम होगा.
आज भी कार्यक्रम होगा.

वाराणसी : जिले में 'काशी साहित्य कला उत्सव' का आयोजन हो रहा है. तीन दिवसीय इस आयोजन में कई दिग्गज अभिनेता, कलाकार और लेखन जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल हो रहीं हैं. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यह कार्यक्रम हो रहा है. रविवार को पहले दिन का आयोजन था. इस दौरान मशहूर अभिनेता और लेखक आशुतोष राणा ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. उन्होंने अपना पसंदीदा 'शिव तांडव' मंच से प्रस्तुत किया. उनकी आवाज में शिव तांडव सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. सत्र में साहित्य जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.

तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम : वाराणसी में तीन दिवसीय 'काशी साहित्य कला उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. यानी शिव की नगरी में संगीत, कला और राग का एक अद्भुत मिलन देखने को मिल रहा है. रविवार से इसकी शुरुआत हुई. पहले सत्र की शुरुआत शनिवार दोपहर 4:15 बजे हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में दिग्गज हस्तियां शामिल रहीं. आशुतोष राणा ने अपनी कृतियां सुनाई. उन्होंने ऐसा समां बांधा कि हर कोई उन्हें सुनता ही रह गया. इस कार्यक्रम का आयोजन तीन दिन होना है तो ऐसे में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों के लोग यहां उपस्थित रहने वाले हैं और अपने-अपने तरीके से योगदान देने वाले हैं.

शिव तांडव ने दर्शकों में भर दिया जोश : पहले सत्र की शुरुआत में 'काशी तुम्हें नमन' में प्रो. नागेंद्र पांडेय, प्रो. राजेश्वर आचार्य, अमिताभ भट्टाचार्य, आलोक पराड़कर, डॉ. विजय नाथ मिश्र, श्रीप्रकाश शुक्ल ने चर्चा की. वहीं, दूसरे सत्र में पूर्व कुलपति ओम थानवी, प्रो. वशिष्ठ अनूप, डॉ. रविंद्रकात्यायन, प्रो. निरंजन सहाय, आलोचक प्रो. प्रेम कुमार मणि शामिल हुए. इसके बाद शाम 5:30 बजे से 6 बजे तक 'राम राज्य' से लेकर 'शिव तांडव' तक की चर्चा में अभिनेता व लेखक आशुतोष राणा रहे. इस दौरान उन्होंने गीत प्रस्तुत किए. इसके साथ ही जब उन्होंने शिव तांडव का पाठ शुरू किया तो हर कोई उन्हें सुनता रहा.

आज भी कार्यक्रम होगा.
आज भी कार्यक्रम होगा.

कार्यक्रम में ये लोग हो रहे हैं शामिल : बनारस में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में एवरेस्ट विजेता पद्मश्री संतोष यादव, कवि-शायर वसीम बरेलवी, सुरेंद्र शर्मा, साहित्यकार व सांसद महुआ माजी, ओम थानवी, राहुल देव, कथाकार शैलेन्द्र सागर, अखिलेश, अष्टभुजा शुक्ल, गौतम चटर्जी, अल्पना मिश्र, संगम पांडेय, मदन मोहन दानिश, सुरेंद्र शर्मा, गौतम चटर्जी, श्याम बिहारी श्यामल, डॉ. देवब्रत चौबे, दीनबंधु तिवारी, व्योमेश शुक्ल, आशुतोष कुमार ठाकुर, धर्मेन्द्रनाथ ओझा शामिल हो रहे हैं. इनके साथ ही विशेष रूप से गीतकार समीर अंजान, आशुतोष राणा, आबिद सुरती, अरुण कमल, बद्री नारायण, आलोचक प्रेम कुमार मणि भी शामिल हैं.

प्रणब मुखर्जी की बेटी ने की चर्चा : इस आयोजन में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों से लोग रहने वाले हैं. 11 तारीख को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी अपनी किताब 'PRANAB MY FATHER, A DAUGHTER REMEMBERS' पर 'टॉक ऑन प्रणब' सत्र में चर्चा की. इस दौरान इंग्लिश किताबों के चर्चित लेखक, पत्रकार, साहित्यकार और विश्लेषक भी शामिल हुए. शर्मिष्ठा के साथ इस चर्चा में वरिष्ठ लेखक व पत्रकार गजाला वहाब, उत्पल कुमार, बानीब्रत महंता, अतुल कुमार ठाकुर, ओमेर अहमद शामिल रहे.


कवि सम्मेलन में होगा भरपूर मनोरंजन : 12 फरवरी का दिन भी मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है. इस दिन कवि सम्मेलन का आयोजन होना है. जहां सुरेंद्र शर्मा, मोनिका दुबे, विनम्र सेन सिंह, नितेश्वर कुमार, मुमताज नसीम, अमन अक्षर, स्वयं श्रीवास्तव, चेतना तिवारी, दान बहादुर सिंह, श्लेष गौतम कविताएं पढ़ेंगे. वहीं, शास्त्रीय संगीत के आयोजन में देवाशीष डे और विद्याधर व्यास की प्रस्तुतियां होंगी. शाम के सत्र में अभिनेत्री दीप्ति नवल होंगी. इस दौरान विदेशिया का नाट्य मंचन होगा. इसके साथ ही गोमती देवी उत्कृष्टता एवं नवभारत सर्जक सम्मान भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कानपुर बिठूर महोत्सव : गोल्डेन एरा के गीत सुनाकर गायक हेमंत बृजवासी ने दर्शकों को थिरकने पर किया मजबूर

वाराणसी : जिले में 'काशी साहित्य कला उत्सव' का आयोजन हो रहा है. तीन दिवसीय इस आयोजन में कई दिग्गज अभिनेता, कलाकार और लेखन जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल हो रहीं हैं. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यह कार्यक्रम हो रहा है. रविवार को पहले दिन का आयोजन था. इस दौरान मशहूर अभिनेता और लेखक आशुतोष राणा ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. उन्होंने अपना पसंदीदा 'शिव तांडव' मंच से प्रस्तुत किया. उनकी आवाज में शिव तांडव सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. सत्र में साहित्य जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.

तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम : वाराणसी में तीन दिवसीय 'काशी साहित्य कला उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. यानी शिव की नगरी में संगीत, कला और राग का एक अद्भुत मिलन देखने को मिल रहा है. रविवार से इसकी शुरुआत हुई. पहले सत्र की शुरुआत शनिवार दोपहर 4:15 बजे हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में दिग्गज हस्तियां शामिल रहीं. आशुतोष राणा ने अपनी कृतियां सुनाई. उन्होंने ऐसा समां बांधा कि हर कोई उन्हें सुनता ही रह गया. इस कार्यक्रम का आयोजन तीन दिन होना है तो ऐसे में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों के लोग यहां उपस्थित रहने वाले हैं और अपने-अपने तरीके से योगदान देने वाले हैं.

शिव तांडव ने दर्शकों में भर दिया जोश : पहले सत्र की शुरुआत में 'काशी तुम्हें नमन' में प्रो. नागेंद्र पांडेय, प्रो. राजेश्वर आचार्य, अमिताभ भट्टाचार्य, आलोक पराड़कर, डॉ. विजय नाथ मिश्र, श्रीप्रकाश शुक्ल ने चर्चा की. वहीं, दूसरे सत्र में पूर्व कुलपति ओम थानवी, प्रो. वशिष्ठ अनूप, डॉ. रविंद्रकात्यायन, प्रो. निरंजन सहाय, आलोचक प्रो. प्रेम कुमार मणि शामिल हुए. इसके बाद शाम 5:30 बजे से 6 बजे तक 'राम राज्य' से लेकर 'शिव तांडव' तक की चर्चा में अभिनेता व लेखक आशुतोष राणा रहे. इस दौरान उन्होंने गीत प्रस्तुत किए. इसके साथ ही जब उन्होंने शिव तांडव का पाठ शुरू किया तो हर कोई उन्हें सुनता रहा.

आज भी कार्यक्रम होगा.
आज भी कार्यक्रम होगा.

कार्यक्रम में ये लोग हो रहे हैं शामिल : बनारस में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में एवरेस्ट विजेता पद्मश्री संतोष यादव, कवि-शायर वसीम बरेलवी, सुरेंद्र शर्मा, साहित्यकार व सांसद महुआ माजी, ओम थानवी, राहुल देव, कथाकार शैलेन्द्र सागर, अखिलेश, अष्टभुजा शुक्ल, गौतम चटर्जी, अल्पना मिश्र, संगम पांडेय, मदन मोहन दानिश, सुरेंद्र शर्मा, गौतम चटर्जी, श्याम बिहारी श्यामल, डॉ. देवब्रत चौबे, दीनबंधु तिवारी, व्योमेश शुक्ल, आशुतोष कुमार ठाकुर, धर्मेन्द्रनाथ ओझा शामिल हो रहे हैं. इनके साथ ही विशेष रूप से गीतकार समीर अंजान, आशुतोष राणा, आबिद सुरती, अरुण कमल, बद्री नारायण, आलोचक प्रेम कुमार मणि भी शामिल हैं.

प्रणब मुखर्जी की बेटी ने की चर्चा : इस आयोजन में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों से लोग रहने वाले हैं. 11 तारीख को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी अपनी किताब 'PRANAB MY FATHER, A DAUGHTER REMEMBERS' पर 'टॉक ऑन प्रणब' सत्र में चर्चा की. इस दौरान इंग्लिश किताबों के चर्चित लेखक, पत्रकार, साहित्यकार और विश्लेषक भी शामिल हुए. शर्मिष्ठा के साथ इस चर्चा में वरिष्ठ लेखक व पत्रकार गजाला वहाब, उत्पल कुमार, बानीब्रत महंता, अतुल कुमार ठाकुर, ओमेर अहमद शामिल रहे.


कवि सम्मेलन में होगा भरपूर मनोरंजन : 12 फरवरी का दिन भी मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है. इस दिन कवि सम्मेलन का आयोजन होना है. जहां सुरेंद्र शर्मा, मोनिका दुबे, विनम्र सेन सिंह, नितेश्वर कुमार, मुमताज नसीम, अमन अक्षर, स्वयं श्रीवास्तव, चेतना तिवारी, दान बहादुर सिंह, श्लेष गौतम कविताएं पढ़ेंगे. वहीं, शास्त्रीय संगीत के आयोजन में देवाशीष डे और विद्याधर व्यास की प्रस्तुतियां होंगी. शाम के सत्र में अभिनेत्री दीप्ति नवल होंगी. इस दौरान विदेशिया का नाट्य मंचन होगा. इसके साथ ही गोमती देवी उत्कृष्टता एवं नवभारत सर्जक सम्मान भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कानपुर बिठूर महोत्सव : गोल्डेन एरा के गीत सुनाकर गायक हेमंत बृजवासी ने दर्शकों को थिरकने पर किया मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.