ETV Bharat / state

अखिलेंद्र मिश्रा बोले-बिहार की भूमि पर गर्व है, रग-रग में बसता है बिहार, सात समंदर पार भी बिहार दिवस की धूम - Bihar Diwas 2024

Bihar Diwas: 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जा रहा है. आज अपना बिहार 112 वर्ष का हो गया है. आज की तारीख में बिहार दिवस समारोह अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना चुका है. देश की विभिन्न राज्यों में बसे बिहारी और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे बिहारी आज पूरे गर्व से बिहार दिवस सेलिब्रेट कर रहे हैं.

बिहार दिवस
बिहार दिवस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 8:30 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 8:37 PM IST

बिहार दिवस

पटना: राज्य में बिहार दिवस मनाया जा रहा है. अपना राज्य बिहार 112 साल का हो गया. इस दौरान बिहार में कई उतार-चढ़ाव आए. आज खुद को बिहारी कहना गर्व की बात है. बिहार दिवस के मौके पर जहां हमारे गौरवशाली अतीत हमारा सीना चौड़ा कर देता है, वही वर्तमान में भी हम देश की ह्रदय स्थली हैं. आज की तारीख में बिहार दिवस समारोह अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना चुका है. बिहार दिवस के मौके पर बिहार गर्व से कह रहे हैं जय बिहार. रग-रग में बसता है बिहार.

विदेशों में बिहार दिवस की धूम: सात समंदर पार स्कॉटलैंड में भी बिहार दिवस की धूम देखने को मिल रही है. स्कॉटलैंड के पूर्व प्रथम मंत्री एलेक्स सैल्मंड ने भी बिहार दिवस के मौके पर बिहार वासियों को शुभकामना संदेश दी है. उन्होंने कहा है कि 'आपको और बिहार के अविश्वसनीय लोगों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

'बिहार ज्ञान की भूमि': वहीं स्कॉटलैंड के ग्लास्गो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और गांधी पीस सोसायटी के महासचिव ध्रुव कुमार ने बिहार दिवस पर बिहार वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है जो दुनिया को शांति और सौहार्द का संदेश देती है. यही संदेश वह सात समंदर पार स्कॉटलैंड में फैला रहे हैं और अपनी योग्यता और प्रतिभा से दुनिया को लाभान्वित कर रहे बिहार की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और परंपराओं को सलाम.

"बिहार सिर्फ एक प्रदेश नहीं है उसके भीतर पूरे भारत की झलक दिखती है. बिहार की धार्मिक राजनीतिक और सांस्कृतिक विरासत सबके लिए अविस्मरणीय और प्रेरणादायी है. हर बिहार वासियों का संघर्ष अभूतपूर्व है और वह बिहार वासियों को बिहार दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं."-ध्रुव कुमार, महासचिव, गांधी पीस सोसायटी
बिहार की भूमि पर गर्व: बिहार दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि बिहारी हैं और बिहार देश दुनिया में जहां भी जाते हैं अपने प्रतिभा के दम पर अपना परचम लहराने में सफल होते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार वह भूमि है यहां के लोग अपने बच्चों को आईएएस और आईपीएस बनाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं.

अखिलेंद्र मिश्रा

बिहार ने दुनिया को शांति और समृद्धि का संदेश दिया: अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि उन्हें बिहार की भूमि पर गर्व है क्योंकि यह सम्राट अशोक, महाराजा जनक, जगत जननी माता सीता, आचार्य चाणक्य, पंडित मंडन मिश्र, विद्यापति, रामधारी सिंह दिनकर, फणीश्वर नाथ रेणु जैसे अनेकों महाविभूतियों की भूमि रही है. बिहार नहीं दुनिया को गणतंत्र का सबसे पहले पाठ पढ़ाया है. बिहार ने दुनिया को शांति और समृद्धि का संदेश दिया है इसलिए उन्हें बिहार की भूमि पर गर्व है.

रग-रग में बिहार बसता है: साउथ की कई फिल्मों में नायक और खलनायक की भूमिका निभा चुके अभिनेता पंकज केसरी ने बिहार दिवस पर बिहार वासियों को शुभकामना संदेश भेजते हुए कहा है कि वह जहां भी रहते हैं उनके भीतर पूरा बिहार बसता है. चाय लिट्टी चोखा का प्यार हो या कंधे पर गमछा लटकाने का अंदाज हमेशा उनके साथ रहता है. काम के लिए वह देश के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं लेकिन उनके रग रग में बिहार बसता है. बिहारी होने का उन्हें गर्व है.

अभिनेता सानंद वर्मा

बिहार के लोग भावुक और मेहनती है: अभिनेता सानंद वर्मा ने कहा कि वह काफी गौरव की अनुभूति करते हैं कि वह बिहार के पटना की धरती पर उनका जन्म हुआ है. गर्व से कहते हैं कि वह बिहारी हैं. बिहार के लोग बेहद संवेदनशील भावुक और मेहनती होते हैं. देश में सबसे अधिक आईएएस और आईपीएस बिहार से बनते हैं और बिहारी प्रतिभा देश के प्रशासनिक व्यवस्था की बागडोर संभालते हैं. बिहार दिवस के मौके पर सभी बिहार वासियों को वह बधाई देते हैं इसके साथ ही होली की भी अग्रिम शुभकामनाएं देते हैं

ये भी पढ़ें

Bihar Diwas : 'गौरव गान में ही छिपी है बिहार की पहचान'.. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

बिहार दिवस

पटना: राज्य में बिहार दिवस मनाया जा रहा है. अपना राज्य बिहार 112 साल का हो गया. इस दौरान बिहार में कई उतार-चढ़ाव आए. आज खुद को बिहारी कहना गर्व की बात है. बिहार दिवस के मौके पर जहां हमारे गौरवशाली अतीत हमारा सीना चौड़ा कर देता है, वही वर्तमान में भी हम देश की ह्रदय स्थली हैं. आज की तारीख में बिहार दिवस समारोह अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना चुका है. बिहार दिवस के मौके पर बिहार गर्व से कह रहे हैं जय बिहार. रग-रग में बसता है बिहार.

विदेशों में बिहार दिवस की धूम: सात समंदर पार स्कॉटलैंड में भी बिहार दिवस की धूम देखने को मिल रही है. स्कॉटलैंड के पूर्व प्रथम मंत्री एलेक्स सैल्मंड ने भी बिहार दिवस के मौके पर बिहार वासियों को शुभकामना संदेश दी है. उन्होंने कहा है कि 'आपको और बिहार के अविश्वसनीय लोगों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

'बिहार ज्ञान की भूमि': वहीं स्कॉटलैंड के ग्लास्गो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और गांधी पीस सोसायटी के महासचिव ध्रुव कुमार ने बिहार दिवस पर बिहार वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है जो दुनिया को शांति और सौहार्द का संदेश देती है. यही संदेश वह सात समंदर पार स्कॉटलैंड में फैला रहे हैं और अपनी योग्यता और प्रतिभा से दुनिया को लाभान्वित कर रहे बिहार की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और परंपराओं को सलाम.

"बिहार सिर्फ एक प्रदेश नहीं है उसके भीतर पूरे भारत की झलक दिखती है. बिहार की धार्मिक राजनीतिक और सांस्कृतिक विरासत सबके लिए अविस्मरणीय और प्रेरणादायी है. हर बिहार वासियों का संघर्ष अभूतपूर्व है और वह बिहार वासियों को बिहार दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं."-ध्रुव कुमार, महासचिव, गांधी पीस सोसायटी
बिहार की भूमि पर गर्व: बिहार दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि बिहारी हैं और बिहार देश दुनिया में जहां भी जाते हैं अपने प्रतिभा के दम पर अपना परचम लहराने में सफल होते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार वह भूमि है यहां के लोग अपने बच्चों को आईएएस और आईपीएस बनाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं.

अखिलेंद्र मिश्रा

बिहार ने दुनिया को शांति और समृद्धि का संदेश दिया: अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि उन्हें बिहार की भूमि पर गर्व है क्योंकि यह सम्राट अशोक, महाराजा जनक, जगत जननी माता सीता, आचार्य चाणक्य, पंडित मंडन मिश्र, विद्यापति, रामधारी सिंह दिनकर, फणीश्वर नाथ रेणु जैसे अनेकों महाविभूतियों की भूमि रही है. बिहार नहीं दुनिया को गणतंत्र का सबसे पहले पाठ पढ़ाया है. बिहार ने दुनिया को शांति और समृद्धि का संदेश दिया है इसलिए उन्हें बिहार की भूमि पर गर्व है.

रग-रग में बिहार बसता है: साउथ की कई फिल्मों में नायक और खलनायक की भूमिका निभा चुके अभिनेता पंकज केसरी ने बिहार दिवस पर बिहार वासियों को शुभकामना संदेश भेजते हुए कहा है कि वह जहां भी रहते हैं उनके भीतर पूरा बिहार बसता है. चाय लिट्टी चोखा का प्यार हो या कंधे पर गमछा लटकाने का अंदाज हमेशा उनके साथ रहता है. काम के लिए वह देश के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं लेकिन उनके रग रग में बिहार बसता है. बिहारी होने का उन्हें गर्व है.

अभिनेता सानंद वर्मा

बिहार के लोग भावुक और मेहनती है: अभिनेता सानंद वर्मा ने कहा कि वह काफी गौरव की अनुभूति करते हैं कि वह बिहार के पटना की धरती पर उनका जन्म हुआ है. गर्व से कहते हैं कि वह बिहारी हैं. बिहार के लोग बेहद संवेदनशील भावुक और मेहनती होते हैं. देश में सबसे अधिक आईएएस और आईपीएस बिहार से बनते हैं और बिहारी प्रतिभा देश के प्रशासनिक व्यवस्था की बागडोर संभालते हैं. बिहार दिवस के मौके पर सभी बिहार वासियों को वह बधाई देते हैं इसके साथ ही होली की भी अग्रिम शुभकामनाएं देते हैं

ये भी पढ़ें

Bihar Diwas : 'गौरव गान में ही छिपी है बिहार की पहचान'.. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

Last Updated : Mar 22, 2024, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.